Ind W vs Ire W T20 Match : सेमीफाइनल में जगह बनाने का आखिरी मौका

  1. Home
  2. Sports

Ind W vs Ire W T20 Match : सेमीफाइनल में जगह बनाने का आखिरी मौका

team india women

देखें दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग


Ind W vs Ire W T20 Match : विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-2 में आज भारत का सामना आयरलैंड से होगा। केबेरा के सेंट जॉर्जिया पार्क मैदान में दोनों टीमों का ग्रुप स्टेज में ये आखिरी मैच होगा। जहां इंडिया मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने की कोशिश करेगा।आयरलैंड को टूर्नामेंट में पहली जीत की तलाश है। तीसरे मैच में इंग्लैंड से हार के बाद भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा था लेकिन टीम के पास अब भी लास्ट-4 में पहुंचने का मौका है। 

टीम इंडिया का पलड़ा भारी

दोनों टीमें टी-20 इंटरनेशनल में अब तक एक बार भिड़ी। भारत ने 2018 टी-20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड को 52 रन से हराया। दोनों के बीच 13 वनडे मुकाबले हुए। उनमें से 12 भारत ने जीते एक मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया। टीम इंडिया ही इस मैच को जीतने की फेवरेट मानी जा रही है।

women

आयरलैंड को पहली जीत की तलाश

भारत टूर्नामेंट में 2 जीत दर्ज कर चुका है। आयरलैंड को टूर्नामेंट में पहली जीत की तलाश है। टीम को ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज से हार का सामना करना पड़ा।

देखें दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, रिचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका सिंह।

आयरलैंड : लौरा डिलेनी (कप्तान), एमी हंटर, गेबी लुईस, ओरला प्रेंडरगास्ट, एलमीर रिचर्डसन, लुईस लिटिल, एरलीन केली, मैरी वालड्रॉन, लीह पॉल, कारा मरे और जेन मेगुअर।

ये भी पढ़ें-

शिंदे गुट ने असेंबली ऑफिस पर ठोंका दावा

* प्रवीन का हत्यारोपी सुनील मुकीमपुर गिरफ्तार

नई नवेली दुल्हन शादी के चौथे दिन अपने प्रेमी के साथ फ़रार

जींद में सरपंचों पर लाठी चार्ज:DC ऑफिस गेट से उठाने पर हुआ टकराव; 50 से ज्यादा सरपंच हिरासत में

बॉलिंग अटैक ने बनाया टीम इंडिया को परफेक्ट​​​​​​​

20 महीने के बच्चे ने उड़ाए होश, बना दिया नया World Record......वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज

शाकाहारी आदमी बना सबसे बड़ी मांसाहारी प्लेट का 'सुपरहीरो'

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National