प्रवीन का हत्यारोपी सुनील मुकीमपुर गिरफ्तार
हत्या की घटना में संलिप्त आरोपी को किया गिरफतार,न्यायालय में पेशकर लिया पुलिस रिमांड पर, मामले की विवेचना जारी
CIA-2 स्टाफ सोनीपत की पुलिस ने हत्या की घटना मे संलिप्त आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी सुनील पुत्र रामपत निवासी मुकीमपुर जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 18 फरवरी को औमप्रकाश पुत्र भीखुराम निवासी गांव मुकीमपुर जिला सोनीपत ने थाना बहालगढ़ में शिकायत दी थी कि दिनांक 18 फरवरी को सुबह करीब सात बजे मुझे सुचना मिली की मेरा भतीजा प्रवीन रेत की खदान के पास सडक से साथ मृत अवस्था मे पडा है। मैं सुचना पाकर वहां पहुंचा तो देखा कि मेरा भतीजा प्रवीन मृत अवस्था मे पडा हुआ है। किसी नामपता नामालूम व्यक्ति ने मेरे भतीजे प्रवीन की सिर में चोट मारकर हत्या कर दी है। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना बहालगढ़ में अभियोग दर्ज किया गया था।
CIA-2 स्टाफ सोनीपत की अनुसंधान टीम मे नियुक्त ASI जितेंदर ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियो की खोजबीन करते हुये घटना मे संलिप्त एक आरोपी सुनील पुत्र रामपत निवासी मुकीमपुर को गिरफ्तार किया है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय मे पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले की विवेचना जारी है।