शिंदे गुट ने असेंबली ऑफिस पर ठोंका दावा

  1. Home
  2. NATIONAL

शिंदे गुट ने असेंबली ऑफिस पर ठोंका दावा

parliament

SC में उद्धव की याचिका पर तुरंत सुनवाई से इनकार......


Maharashtra : सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को शिवसेना का नाम-निशान शिंदे गुट को देने के खिलाफ उद्धव गुट की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि ये प्रक्रिया के तहत होती है कल फिर से याचिका दाखिल करें। मुंबई के शिवसेना भवन में उद्धव ठाकरे ने अपने विधायकों की बैठक बुलाई। जहां उनके समर्थकों ने शिंदे गुट और चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

शिवसेना कार्यालय को कस्टडी में लिया

शिंदे गुट के विधायकों ने सोमवार सुबह विधानसभा स्पीकर से मुलाकात कर विधानसभा के शिवसेना कार्यालय को कस्टडी में ले लिया। शिंदे गुट के मुख्य सचेतक भरत ने कहा कि हम ECI के आदेश का पालन कर रहे हैं। ECI ने हमें शिवसेना के रूप में मान्यता दे दी है इसलिए ये कार्यालय अब हमारा है।

शिवसेना की कमान शिंदे गुट को मिली 

शिंदे गुट के मुख्य सचेतक भरत गोगावले अन्य विधायकों के साथ विधानसभा पहुंचे, यहां उन्होंने स्पीकर राहुल नार्वेकर से मुलाकात की।

उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग के इस फैसले की आलोचना की और कहा कि धनुष और बाण चोरी करने वाले चोरों को खत्म करेंगे। अब जब शिवसेना की कमान शिंदे गुट को मिल गई है तो महाराष्ट्र में सियासी जंग तेज हो सकती है। 

हमारे लिए पार्टी की हर शाखा एक मंदिर 

शिवसेना भवन में उद्धव गुट की मीटिंग से पहले शिंदे गुट के नेता सदा सर्वंकर ने कहा कि हम किसी प्रॉपर्टी पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। हमारे लिए पार्टी की हर शाखा एक मंदिर है।​​​​​​

ठाकरे गुट ने पार्टी संविधान का हवाला किया

याचिका में कहा गया कि चुनाव आयोग ने विवाद के निपटारे का आधार पार्टी के 1999 के संविधान को बनाया। जबकि बालासाहेब ठाकरे ने 2018 में पार्टी के संविधान में संशोधन किया था। 2018 के संविधान के तहत शिवसेना अध्यक्ष पार्टी में सर्वोच्च माने जायेंगे। पार्टी से किसी को निकालने, बैठक करने या पार्टी में किसी को भी शामिल करने का फैसला पार्टी अध्यक्ष का ही होगा।

ये भी पढ़ें-

* प्रवीन का हत्यारोपी सुनील मुकीमपुर गिरफ्तार

नई नवेली दुल्हन शादी के चौथे दिन अपने प्रेमी के साथ फ़रार

जींद में सरपंचों पर लाठी चार्ज:DC ऑफिस गेट से उठाने पर हुआ टकराव; 50 से ज्यादा सरपंच हिरासत में

बॉलिंग अटैक ने बनाया टीम इंडिया को परफेक्ट​​​​​​​

20 महीने के बच्चे ने उड़ाए होश, बना दिया नया World Record......वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज

शाकाहारी आदमी बना सबसे बड़ी मांसाहारी प्लेट का 'सुपरहीरो'

* BSF Recruitment 2023 : BSF में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, इतने पदों पर निकली बंपर भर्ती

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National