20 महीने के बच्चे ने उड़ाए होश, बना दिया नया World Record......वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज

  1. Home
  2. PUNJAB

20 महीने के बच्चे ने उड़ाए होश, बना दिया नया World Record......वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज

world record

195 देशों के झंडों की पहचान कर बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड


अमृतसर के रहने वाले 1 साल 8 महीने के बच्चे ने झंडों को देखकर ही 195 देशों के झंडों की पहचान कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। लड़के का नाम तन्मय नारंग है, और अब उसका नाम वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है। तन्मय नारंग अमृतसर के रंजीत एवेन्यू से हैं। उनकी मां हिना नारंग ने अपने बेटे के बारे में बात करते हुए बताया कि तन्मय ने शुरू से ही फ्लैग कार्ड गेम में काफी दिलचस्पी दिखाई है। 

उन्होंने कहा कि वह हाथ में झंडा लेकर देश का नाम पूछते थे। इस तरह उन्होंने 195 देशों के झंडे देखकर ही उनकी पहचान करना सीख लिया। जानकारी के मुताबिक, तन्मय कैसे विश्व रिकॉर्ड धारक बने, उसकी मां ने बताया कि एक दिन वे टीकाकरण के लिए डॉक्टर के पास गए और वह तन्मय की प्रतिभा को जानकर चौंक गए। डॉक्टर ने केवल वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाया। 

तन्मय नारंग के पास अब एक विश्व रिकॉर्ड है और उन्होंने कुछ दिन पहले द वर्ल्ड-वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स का सर्टिफिकेट, मेडल और कैटलॉग प्राप्त किया। इसके अलावा तन्मय नारंग 100 देशों की करेंसी, दुनिया के अजूबे और मशहूर लोगों के चेहरे पहचानने में भी सक्षम है। जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर ने खुलासा किया है कि तन्मय का दिमाग 6 साल के बच्चे की तरह काम करता है।

ये भी पढ़ें-

शाकाहारी आदमी बना सबसे बड़ी मांसाहारी प्लेट का 'सुपरहीरो'

* BSF Recruitment 2023 : BSF में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, इतने पदों पर निकली बंपर भर्ती

Avatar: The Way of Water- दुनियाभर में तीसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी

* IPS Love Story: महिला IPS को कोरोना के दौरान समाज सेवा कर रहे लड़के से हुआ प्यार, रचा ली शादी; कहा- जंगलीपने से भी..

किसान का बेटा हेलीकाप्टर में लाया दुल्हन

चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले जोशीमठ - बदरीनाथ Highway पर दरारे

बाहुबली-2 को पछाड़कर पठान बन गई सरताज, तोड़ दिया सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National