IPS Love Story: महिला IPS को कोरोना के दौरान समाज सेवा कर रहे लड़के से हुआ प्यार, रचा ली शादी; कहा- जंगलीपने से भी..

  1. Home
  2. Breaking news

IPS Love Story: महिला IPS को कोरोना के दौरान समाज सेवा कर रहे लड़के से हुआ प्यार, रचा ली शादी; कहा- जंगलीपने से भी..

a


IPS Rachita Juyal- Yashasvi Love Story: प्यार एक ऐसा भाव है, जो किसी से योजना बनाकर नहीं किया जाता. यह तो बस अपने आप हो जाता है. उत्तराखंड में आईपीएस रचिता जुयाल को भी समाज सेवा में लगे एक लड़के से ऐसे ही प्यार हो गया और उन्होंने उसे अपना जीवनसाथी बनाने का फैसला कर लिया. अब दोनों हैप्पी मैरिड कपल हैं. वे कहती हैं कि लड़कों में थोड़ा जंगलीपना होता है लेकिन उससे भी काफी कुछ सीखा जा सकता है. दोनों की इस खूबसूरत जोड़ी की सोशल मीडिया पर काफी सराहना की जा रही है और उनके फोटो-वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. 

qa

वर्ष 2015 में बनीं आईपीएस अधिकारी

हाल में आईपीएस रचिता जुयाल (IPS Rachita Juyal) ने सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में अपनी लव स्टोरी शेयर की है. वीडियो में वे बताती हैं कि उनके पिता भी पुलिस सेवा में रहे हैं. पिता की देखादेखी उन्होंने भी पुलिस सेवा में आने की ठानी और वर्ष 2015 में UPSC क्लियर करके आईपीएस अधिकारी बन गईं. 

सोशल वर्क दे दौरान मिला 'राजकुमार'

रचिता बताती हैं कि उन्हें सोशल वर्क में काफी दिलचस्पी है. पुलिस सेवा में आने के बाद भी उन्होंने अपने इस शौक को जीवित रखा है. वे कई एनजीओ की लगातार मदद करती रहती हैं. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऐसे ही एक सोशल वर्क में उनकी मुलाकात यशस्वी से हुई. वे यशस्वी को पहले से नहीं जानती थी. बाद में पता चला कि यशस्वी जुयाल (Yashasvi Juyal) प्रसिद्ध कोरियोग्राफर और टेलीविजन होस्ट राघव जुयाल (Raghav Juyal) के भाई हैं. 

qs

'हर समय पॉजिटिव रहते हैं यशस्वी'

रचिता (IPS Rachita Juyal) मुस्कराते हुए कहती हैं कि सोशल वर्क की टीम में उन्हें यशस्वी सबसे समझदार लगे. बातचीत में पता चला कि वे एक आर्टिस्ट भी हैं. उन्होंने महसूस किया कि यशस्वी (Yashasvi Juyal) बहुत उदार हैं और किसी के बारे में बुरा नहीं सोचते. वे हर समय पॉजिटिव रहते हैं और अपने पास आने वाले हर व्यक्ति को बहुत तवज्जो देते हैं. उन्हें अपने काम से बहुत लगाव है. 

दोनों ने मिलकर शादी का फैसला किया

वे बताती हैं कि धीरे-धीरे दोनों में बातचीत होने लगी और फिर उनमें दोस्ती हो गई. एक दिन यही दोस्ती आगे चलकर प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी का फैसला कर लिया. रचिता कहती हैं कि पुलिस सेवा जॉइन करने के बाद जिंदगी काफी फास्ट हो गई थी लेकिन यशस्वी (Yashasvi Juyal) के आने के बाद उसमें सुकून भरा ठहराव आ गया है. 

ये भी पढ़ें-

Avatar: The Way of Water- दुनियाभर में तीसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी

किसान का बेटा हेलीकाप्टर में लाया दुल्हन

* IPS Love Story: महिला IPS को कोरोना के दौरान समाज सेवा कर रहे लड़के से हुआ प्यार, रचा ली शादी; कहा- जंगलीपने से भी..

चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले जोशीमठ - बदरीनाथ Highway पर दरारे

बाहुबली-2 को पछाड़कर पठान बन गई सरताज, तोड़ दिया सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड

Delhi Liquor Scam Case: Delhi के Deputy CM फिर CBI के घेरे में

धमाकेदार जीत के साथ Team India पहुंची WTC Final में

भारत में होने जा रही दो दिवशीय अंतरास्ट्रीय टैक्सटाइल कांफ्रेंस

Around The Web

Uttar Pradesh

National