Avatar: The Way of Water- दुनियाभर में तीसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी
Avatar :The Way Of Water Worldwide Box Office Collection
Avatar The Way Of Water: जेम्स कैमरून की हॉलीवुड फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने एक नया रिकॉर्ड तोड़ दिया है. साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म 'अवतार' की सीक्वल 'अवतार 2' दुनियाभर में अरबों रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. हॉलीवुड फिल्म 'अवतार द वे ऑफ वाटर' अब अपनी छाप छोड़ने में लगी हुई है. इंग्लिश वेबसाइट वैराइटी की खबर के मुताबिक 'अवतार द वे ऑफ वाटर' का अब दुनिया की सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली फिल्मों के क्लब में एंट्री ले चुकी है. अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत 'अवतार 2' ने हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'स्टार वार्स एपिसोड 7-द फोर्स अवेकेंस' को पीछे छोड़ दिया है. 'अवतार द वे ऑफ वाटर' ने अब तक ग्लोबली 2.075 बिलियन डॉलर की कमाई कर ली है. आलम ये है कि 'अवतार 2' अब दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है. भारत में भी यह सबसे अधिक कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्मों में पहले पायदान पर आ गयी है।
अवतार: द वे ऑफ वॉटर' $2.244 बिलियन (₹185 अरब से अधिक) की कमाई कर दुनियाभर में तीसरी सर्वाधिक कमाई वाली फिल्म बन गई है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, 'अवतार' (2009) दुनियाभर में $2.923 बिलियन (₹241 अरब से अधिक) की सर्वाधिक कमाई करने वाली जबकि 'एवेंजर्स: एंडगेम' दूसरी सर्वाधिक $2.799 बिलियन (₹231 अरब से अधिक) करने वाली फिल्म है।
ये भी पढ़ें-
* किसान का बेटा हेलीकाप्टर में लाया दुल्हन
* चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले जोशीमठ - बदरीनाथ Highway पर दरारे
* बाहुबली-2 को पछाड़कर पठान बन गई सरताज, तोड़ दिया सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड
* Delhi Liquor Scam Case: Delhi के Deputy CM फिर CBI के घेरे में
* धमाकेदार जीत के साथ Team India पहुंची WTC Final में
* भारत में होने जा रही दो दिवशीय अंतरास्ट्रीय टैक्सटाइल कांफ्रेंस
* CIA-2 स्टाफ सोनीपत ने 14 साल से फरार मोस्ट वान्टेड संदीप गिरफ्तार