चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले जोशीमठ - बदरीनाथ Highway पर दरारे,
बढ़ी चिंता, कैसे पहुंचेंगे लाखों श्रद्धालु !
उत्तराखंड के जोशीमठ में एक बार फिर से वह संघ आप और दरारों का खतरा पैदा हो गया है। गौरतलब है कि आगामी 22 अप्रैल को यात्रा शुरू होनी है। इससे पहले इस बार जोशीमठ बद्रीनाथ रोड पर करीब 10 किलोमीटर में पड़ी दरारें देखने को मिली है। बता दें कि यह दरारें जोशीमठ और महावारी के बीच में आई हैं। जिन सड़कों पर दरारें आई हैं वह सड़क श्राइन टाउन बद्रीनाथ को भी जोड़ती है। दरारों के बाद आशंका जताई जा रही है कि निकट भविष्य में इनकी संख्या और बढ़ सकती है।
यात्रा को देखते हुए माना जा रहा खतरा:
आगामी चार धाम यात्रा को देखते हुए यह काफी बड़ा खतरा माना जा रहा है। यात्रा की ऐलान के बाद ही यह दरारें सामने आई है। गौरतलब है कि बीते शनिवार को ही उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा की घोषणा की है। वही जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की मानें तो यह काफी बड़ा खतरा साबित हो सकता है।
बडी संख्या में श्रद्धालु जाते है चार धाम:
चार धाम यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में बतौर श्रद्धालु बद्रीनाथ जाते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं के लिए बद्रीनाथ पहुंचने के लिए ही एकमात्र रास्ता है। अब इन रास्तों पर भी दरारों की वजह से उनकी जान पर बन सकती है। श्रद्धालुओं की मानें तो यह दरारे किसी बड़ी घटना का संकेत दे रही है।
भू-धंसाव से हाईवे की स्थिति चिंताजनक:
लगातार हो रहे भू-धंसाव से हाईवे की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। मारवाड़ी वार्ड में नगर पालिका के सभासद का कहना है कि नगर में भू धंसाव के चलते दरारों का सिलसिला कहां जाकर रुकेगा कहा नहीं जा सकता। बदरीनाथ हाईवे पर पुरानी दरारें फिर से उभरने लगी हैं। मारवाड़ी के पास भी बदरीनाथ हाईवे पर पुरानी दरारें दिखने लग गई हैं, जबकि इससे पहले रविग्राम और सिंहधार वार्ड के क्षेत्र में बदरीनाथ हाईवे पर हल्की दरारें नजर आ चुकी हैं। मारवाड़ी में दुकान चलाने वाले ने बताया कि उनकी दुकान के सामने बदरीनाथ हाईवे पर दरार दिख रही है। यहां बीआरओ ने हाईव को सीमेंट डालकर भर दिया था। क्षेत्र में हाईवे पर पहले से आई दरारें बढ़ रही हैं। एक-दो जगह पर नई दरारें भी नजर आने लग गई हैं। अभी दरारें हल्की हैं, यदि यह बढ़ती हैं तो यात्रा के दौरान समस्या उत्पन्न हो सकती है।
जांच में जुटे अधिकारी :
सोशल मीडिया पर नेशनल मीडिया में यह मामला उजागर होने के बाद स्थानीय प्रशासन भी अब हरकत में आ गया है... चमोली के जिलाधिकारी ने बताया कि विशेषज्ञों की एक टीम को मौके पर भेजा गया है .... यह टीम स्थिति का आंकलन कर प्रशासन को रिपोर्ट देगी .... इसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. उधर, जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के कंवीनर अतुल सेती ने सरकार को आगाह किया है कि थोड़ी भी लापरवाही चार धाम यात्रा के श्रद्धालुओं की जान पर भारी पड़ सकती है. उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में गाड़ियों का आना जाना होगा. ऐसे में यह खतरा और बढ़ सकता है।
ये भी पढ़ें-
* बाहुबली-2 को पछाड़कर पठान बन गई सरताज, तोड़ दिया सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड
* Delhi Liquor Scam Case: Delhi के Deputy CM फिर CBI के घेरे में
* धमाकेदार जीत के साथ Team India पहुंची WTC Final में
* भारत में होने जा रही दो दिवशीय अंतरास्ट्रीय टैक्सटाइल कांफ्रेंस
* CIA-2 स्टाफ सोनीपत ने 14 साल से फरार मोस्ट वान्टेड संदीप गिरफ्तार
* Punjab : सरकारी कार्यालयों में औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप
* Ram Rahim की Image सुधारने का मिशन शुरू
* Hapur Road Accident: 8 वाहनों की एक साथ जबरदस्त टक्कर
* 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को झटका! सरकार ने किया बड़ा ऐलान