शाकाहारी आदमी बना सबसे बड़ी मांसाहारी प्लेट का 'सुपरहीरो'
एक बार में 20 लोगों का पेट भरेगी, देश का सबसे बड़ा प्लेट देखना वाकई अद्भुत
Sonu Sood Biggest Plate : कोरोना काल में सोनू सूद हजारों लोगों के लिए मसीहा बन कर सामने आये थे। इस इस नेक काम के लिए उन्हें सम्मानित भी किया जा चुका है। हाल ही में उन्होंने एक फोटो पोस्ट की जिसमें वो एक बड़ी थाली के पास खड़े हुए नज़र आ रहे हैं।
थाली को सोनू सूद का नाम दिया
ये थाली इतनी बड़ी है कि 20 लोग आराम से इससे खा सकते है। खास बात ये है कि इस थाली को सोनू सूद का नाम दिया गया। सोनू सूद ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि एक शाकाहारी आदमी के नाम देश का सबसे बड़ा प्लेट देखना वाकई अद्भुत है।
बड़ी थाली बनाने वाले होटल का नाम जिसमत जेलमंडी
सोनू सूद के नाम से इतनी बड़ी थाली बनाने वाले होटल का नाम जिसमत जेलमंडी है। ये होटल हैदराबाद में स्थित है। होटल के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल ने सोनू सूद के सम्मान में लिखा 'सर..आपका दिल बहुत बड़ा है। हमें इस थाली के लिए आपसे बेहतर कोई और नाम नहीं मिल सकता था। हैदराबाद में आने के लिए आपका बहुत - बहुत धन्यवाद, हम सभी को बेहद खुशी हुई कि आप हमारे बीच आए।
पोस्ट में कर्मचारी और अन्य कस्टमर
सोनू सूद ने इस थाली के साथ फोटो पोस्ट की जिसमें उनके आस-पास होटल के कर्मचारी और अन्य कस्टमर नजर आ रहे हैं। सोनू ने फोटो के साथ लिखा भारत की सबसे बड़ी थाली का नाम मेरे नाम पर रखा गया। एक शाकाहारी आदमी जो कि खाना भी बहुत कम खाता हो उसके नाम इतनी बड़ी थाली का नाम होना बहुत बड़ी बात है।
ये भी पढ़ें-
* BSF Recruitment 2023 : BSF में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, इतने पदों पर निकली बंपर भर्ती
* Avatar: The Way of Water- दुनियाभर में तीसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी
* किसान का बेटा हेलीकाप्टर में लाया दुल्हन
* चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले जोशीमठ - बदरीनाथ Highway पर दरारे
* बाहुबली-2 को पछाड़कर पठान बन गई सरताज, तोड़ दिया सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड