बॉलिंग अटैक ने बनाया टीम इंडिया को परफेक्ट
गेंदबाजी की वजह से टेस्ट में बेस्ट
India Team : भारत ने एक बार फिर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हासिल कर ली है। टीम इंडिया ने दिल्ली टेस्ट 6 विकेट से जीता। भारत को पिछले 10 साल से उसके घर में ही हराना असंभव-सा हो गया है। टीम का विदेश में भी जलवा दिखने लगा है। 1 जनवरी 2013 के बाद इन दस वर्षों में टीम इंडिया घर में महज 2 टेस्ट ही हारी है जबकि 36 में टीम इंडिया को जीत हाथ लगी है। विदेश में टीम इंडिया ने 54 में 21 मैच जीते।
आइए जानते है 6 मैच विनर्स के बारे में, क्या है उनकी स्ट्रेंथ और खास हथियार...
1. रवींद्र जडेजा
स्ट्रेंथ: थ्री डायमेंशनल प्लेयर हैं, जो बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों विभागों में अपना योगदान देते हैं। जडेजा जरूरत पड़ने पर टीम के संकट मोचक साबित होते हैं। बॉलिंग में वो दुनिया के किसी भी बल्लेबाज को आउट करने की काबिलियत रखते हैं। बैट के दम पर मैच का रुख पलट देने का दम रखते हैं। सबसे अहम बात कि बाएं हाथ की बल्लेबाजी बैटिंग ऑर्डर में वैरिएशन लाती है।
वेपंस: जडेजा बाएं हाथ के स्पिनर हैं। उनकी गेंदें टर्न भी जाती हैं और सीधी भी रहती हैं। कई बार वो काफी तेज गेंद भी फेंक देते हैं। उनका ये वेरिएशन उन्हें किसी भी परिस्थिति में विकेट दिलाता है।
2. रविचंद्रन अश्विन
स्ट्रेंथ: अश्विन जरूरत पड़ने पर रन बनाते हैं। उनकी वेरिएशन उनकी सबसे बड़ी स्ट्रेंथ है। भारत को कई बार मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाल चुके हैं। हर तरह की पिच में विकेट निकाल सकते हैं।
वेपंस: अश्विन ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं। कैरम बॉल और टॉप स्पिन से बल्लेबाज चकमा खा जाते हैं। अश्विन कभी-कभी लेग स्पिन भी करवा देते हैं। उनके पास वेरिएशंस की कोई कमी नहीं है।
3. अक्षर पटेल
स्ट्रेंथ: अक्षर बैट और बॉल से कमाल करते हैं दिल्ली टेस्ट में अर्धशतक जमाकर भारत को पहली पारी में बराबरी पर लाए। बड़े हिट मारने की काबिलियत रखते हैं।
4. जसप्रीत बुमराह
स्ट्रेंथ: बुमराह लाइन और लेंथ सटीक है। लगातार 140+ की बॉल डाल सकते हैं। किसी भी पिच पर बल्लेबाजों की गिल्लियां उड़ाने की क्षमता रखते हैं।
वेपंस: यार्कर फेंकने में महारथ हासिल है। स्विंग अच्छा करते हैं।
5. मोहम्मद शमी
स्ट्रेंथ: शमी लाइन लेंथ के साथ सीम पर बॉल रखते हैं और कहीं भी विकेट निकालने की काबिलियत है। बॉल को दोनों दिशा में स्विंग करने की क्षमता रखते है।
वेपंस: रिवर्स स्विंग अच्छा कराते हैं।
6. मोहम्मद सिराज
स्ट्रेंथ: सिराज का एग्रेशन उन्हें दूसरे गेंदबाजों से अलग बनाता है। तेज गेंदबाजी करते हैं और बाउंसर फेंकने में माहिर हैं।
वेपंस: वॉबल सीम डिलेवरी करते हैं, जो हर बल्लेबाज को कन्फ्यूज करती है।
वेपंस: सीधी गेंद डालते हैं जो काफी असरदार साबित होती है।
ये भी पढ़ें-
* शाकाहारी आदमी बना सबसे बड़ी मांसाहारी प्लेट का 'सुपरहीरो'
* BSF Recruitment 2023 : BSF में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, इतने पदों पर निकली बंपर भर्ती
* Avatar: The Way of Water- दुनियाभर में तीसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी