चुनावी मोड ऑन कर दें जेजेपी कार्यकर्ता - डॉ. अजय सिंह चौटाला

  1. Home
  2. Politics

चुनावी मोड ऑन कर दें जेजेपी कार्यकर्ता - डॉ. अजय सिंह चौटाला

jjp

हर बूथ पर एक यूथ और एक सखी के अभियान को गति दें वर्कर्स - जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष


Chandigarh : जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनावी मोड में आने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव को ज्यादा समय नहीं बचा है इसलिए पार्टी कार्यकर्ता चुनाव को लेकर कमर कस लें और मैदान में उतरे। डॉ. चौटाला ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता 'एक बूथ एक योद्धा', एक बूथ एक सखी' कार्यक्रम के तहत प्रत्येक बूथ पर संगठन को मजबूत करें। इसके साथ-साथ हर बूथ पर पांच अन्य साथी भी इनके साथ जोड़े। वे सोमवार को अपने प्रदेश स्तरीय जनसंपर्क अभियान के तहत सोनीपत, पानीपत और करनाल में आयोजित बैठकों को संबोधित कर रहे थे।

जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने कहा कि समय आ गया है कि उत्साह के साथ चुनावी मोड में आया जाए क्योंकि चुनावी वर्ष की शुरुआत हो चुकी है इसलिए अब जेजेपी को भी कमर कस कर मैदान में उतरना होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता पूर्ण तालमेल के साथ संगठन की मजबूती को और वृद्धि देने के लिए जुट जाएं। अजय चौटाला ने कहा कि इसके लिए कार्यकर्ता हर संभव प्रयास करें और नए लोग पार्टी के साथ जोड़े। उन्होंने कहा कि इसके लिए जरूरी है कि पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया जाए।

डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा के उपमुख्यमंत्री के रूप में दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश के विकास को नये आयाम दिए हैं। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार में पार्टी के कई चुनावी वादे पूरे हुए है। साथ ही पार्टी ने गठबंधन धर्म को भी पूर्ण ईमानदारी के साथ निभाया है और आज भी गठबंधन मजबूती के साथ कायम है। अजय चौटाला ने कहा कि आने वाले लोकसभा तथा हरियाणा विधानसभा चुनावों में जीत का परचम लहराने के लिए संगठन को और मजबूत करते हुए लोगों तक अपनी बात पहुंचाएं।

जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी ही सच्ची जनहितैषी पार्टी है, जिसमें आम लोगों के हित सुरक्षित हैं। जेजेपी सबको साथ लेकर चलती है, जिसका उद्देश्य जनसेवा है। उन्होंने कहा कि पार्टी की नीतियां लोगों के हितों को ध्यान में रखकर बनाई जाती हैं। डॉ. चौटाला ने कहा कि जेजेपी की लोकप्रियता लगातार बढ़ोतरी की ओर अग्रसर है।

साथ ही डॉ. अजय सिंह चौटाला ने अपने छोटे पुत्र एवं जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला के विवाह का निमंत्रण पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया। उन्होंने सोनीपत, पानीपत और करनाल जिले की सभी ग्राम पंचायतों को भी जेजेपी प्रधान महासचिव के 10 मार्च को सिरसा में होने वाले विवाह कार्यक्रम का न्योता दिया। इस दौरान जेजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चुनाव को लेकर कमर कसने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता डॉ. केसी बांगड़, चेयरमैन एवं राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, राष्ट्रीय  उपाध्यक्ष बहन फूलवती, चेयरमैन सुमित राणा, पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया, युवा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सांगवान, प्रदेश संगठन सचिव  देवेंद्र कादियान सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया।

ये भी पढ़ें-

* Indigo की फ्लाइट में बम की सूचना से खलबली

मिसाइल शील्ड एक्टिव मोड में......जंग की बरसी से 4 दिन पहले यूक्रेन पहुंचे बाइडेन

* Ind W vs Ire W T20 Match : सेमीफाइनल में जगह बनाने का आखिरी मौका

शिंदे गुट ने असेंबली ऑफिस पर ठोंका दावा

* प्रवीन का हत्यारोपी सुनील मुकीमपुर गिरफ्तार

नई नवेली दुल्हन शादी के चौथे दिन अपने प्रेमी के साथ फ़रार

जींद में सरपंचों पर लाठी चार्ज:DC ऑफिस गेट से उठाने पर हुआ टकराव; 50 से ज्यादा सरपंच हिरासत में

बॉलिंग अटैक ने बनाया टीम इंडिया को परफेक्ट

20 महीने के बच्चे ने उड़ाए होश, बना दिया नया World Record......वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज

Around The Web

Uttar Pradesh

National