मिसाइल शील्ड एक्टिव मोड में......जंग की बरसी से 4 दिन पहले यूक्रेन पहुंचे बाइडेन

  1. Home
  2. International

मिसाइल शील्ड एक्टिव मोड में......जंग की बरसी से 4 दिन पहले यूक्रेन पहुंचे बाइडेन

biden


Russia Ukraine War : अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सोमवार को अचानक यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे। यहां वो यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की के साथ दिखाई दिए। उनका ये दौरा चौंकाने वाला है। कानों-कान इसकी किसी को खबर नहीं हुई। कहा जा रहा है कि यूएस प्रेसिडेंट रोमानिया के एयर स्पेस से कीव पहुंचे और वहां यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बाइडेन को रिसीव किया। इसके बाद वो पैदल कीव की सड़कों पर टहलते नज़र आये।

अमेरिकी मिसाइल शील्ड एक्टिव मोड में 

बाइडेन के कीव पहुंचने से पहले इस इलाके में नो-फ्लाई जोन बना दिया गया था और अमेरिकी मिसाइल शील्ड एक्टिव मोड में थी। पूरे कीव में सिर्फ यही लग रहा था कि कोई बेहद खास शख्स राजधानी पहुंच रहा है। विजिट के पहले कीव के तमाम रास्ते बंद कर दिए गए थे।

22 मिनट पहले ही हवाई हमले का सायरन बजा

बाइडेन के आने का अनुमान किसी को भी नहीं था। 22 मिनिट पहले ही रूस के हवाई हमले का सायरन बजा। हर कोई बिल्कुल अलर्ट पर था। कुछ मिनिट बाद एक ब्लैक शेवरले कार में बाइडेन नजर आए। ​​​​​​बाइडेन की विजिट इसलिए अहम हो गयी क्योंकि महज चार दिन बाद रूसी हमले को एक साल पूरा हो जाएगा। बाइडेन ने शनिवार को ही व्हाइट हाउस में क्लियर कर दिया था कि वो यूक्रेन का साथ किसी भी सूरत में नहीं छोड़ेंगे।

ये भी पढ़ें-

* Ind W vs Ire W T20 Match : सेमीफाइनल में जगह बनाने का आखिरी मौका

शिंदे गुट ने असेंबली ऑफिस पर ठोंका दावा

* प्रवीन का हत्यारोपी सुनील मुकीमपुर गिरफ्तार

नई नवेली दुल्हन शादी के चौथे दिन अपने प्रेमी के साथ फ़रार

जींद में सरपंचों पर लाठी चार्ज:DC ऑफिस गेट से उठाने पर हुआ टकराव; 50 से ज्यादा सरपंच हिरासत में

बॉलिंग अटैक ने बनाया टीम इंडिया को परफेक्ट

20 महीने के बच्चे ने उड़ाए होश, बना दिया नया World Record......वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज

Around The Web

Uttar Pradesh

National