Turkey-Syria में प्रलय..........फिर आया भूकंप
कई इमारतों को नुकसान, 3 की मौत..........कई मलबे में दबे
Turkey-Syria में 14 दिन बाद एक बार फिर सोमवार की रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 6.4 रही। जिसमें 3 लोगों ने अपनी जान गवा दी। 294 के करीब घायल हो गए। इसका केंद्र हताय प्रांत का अंताक्या शहर है। सोमवार को आने वाले इस भूकंप की गहराई 2 किलोमीटर तक रही। इसके बाद आए आफ्टर शॉक्स की तीव्रता 3.4 से 5.8 रही।
कई इमारतें गिरी
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि कई ऐसी इमारतें गिर गई हैं जो 6 फरवरी को आए तीन भूकंप की वजह से कमजोर पड़ गई थीं। कई लोग मलबे में फंसे हैं। कहा जा रहा है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। तुर्की-सीरिया बॉर्डर वाले इलाके में 68 घंटे में 11 भूकंप आए हैं। 3 जगहों पर खोज और बचाव की कोशिश जारी है। सोमवार को आए भूकंप के झटके लेबनान, इजराइल और साइप्रस में भी महसूस हुए। अभी आगे और आफ्टर शॉक्स झेलने पड़ सकते हैं।
कई लोग मलबे में दबे
अंताक्या प्रान्त के हताय शहर में कई लोग मलबे में दबे हुए हैं जिनकी हालत के बारे में अभी कुछ नहीं बताया जा सकता। सीरिया के विरोधियों वाले इलाके में 150 लोग घायल हो चुके हैं। लोगों के लिए शेल्टर की समस्या काफी बड़ी है। मां-बाप अपने बच्चों के साथ कड़कड़ाती ठंड में रहने को मजबूर हो गए हैं।
ये भी पढ़ें-
* चुनावी मोड ऑन कर दें जेजेपी कार्यकर्ता - डॉ. अजय सिंह चौटाला
* Indigo की फ्लाइट में बम की सूचना से खलबली
* मिसाइल शील्ड एक्टिव मोड में......जंग की बरसी से 4 दिन पहले यूक्रेन पहुंचे बाइडेन
* Ind W vs Ire W T20 Match : सेमीफाइनल में जगह बनाने का आखिरी मौका
* शिंदे गुट ने असेंबली ऑफिस पर ठोंका दावा
* प्रवीन का हत्यारोपी सुनील मुकीमपुर गिरफ्तार
* नई नवेली दुल्हन शादी के चौथे दिन अपने प्रेमी के साथ फ़रार
* जींद में सरपंचों पर लाठी चार्ज:DC ऑफिस गेट से उठाने पर हुआ टकराव; 50 से ज्यादा सरपंच हिरासत में