NIA Raid : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सहित कई बडे़ बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई
पाकिस्तान से कनेक्शन मिला
कई हथियार बरामद
NIA Raids 72 Places: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी NIA ने मंगलवार की सुबह से आठ राज्यों में 72 जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी है। गैंगस्टर लॉरेंस और उसके करीबियों के ठिकानों पर रेड हुई। NIA राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात और उत्तर प्रदेश में एक साथ कार्रवाई कर रही है। NIA को बिश्नोई और बवाना गैंग को पाकिस्तान से फंडिग की जा रही है जिसका उपयोग देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किया जा रहा है।
रेड के दौरान कई हथियार बरामत
सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में जेल में बंद लॉरेंस और नीरज बवाना ने हथियार सप्लायर गिरोह और टेरर फंडिंग की बात कबूल ली थी। NIA को रेड के दौरान कई जगह हथियार बरामत हुए। राजस्थान में लॉरेंस और नीरज बवाना से जुड़े नेटवर्क को लेकर NIA का ऑपरेशन अभी जारी है। कहा जा रहा है कि NIA को इनके पास तस्करी के विदेशी हथियार मिलने का इनपुट है। NIA जोधपुर, सीकर, चूरू, झुंझुनूं समेत बीकानेर- श्रीगंगानगर बॉर्डर के कुछ इलाकों में कार्रवाई कर रही है।
कुछ दिन पहले ही आतंकी घोषित किया
NIA ने कनाडा में बैठकर पंजाब में आतंक फैलाने वाले लखबीर लंडा के अलावा गैंगस्टर लॉरेंस और गोल्डी बराड़ के करीबियों के ठिकानों पर दबिश दी है। लखबीर लंडा को NIA ने कुछ दिन पहले ही आतंकी घोषित किया लगातार उसके करीबियों पर नजर रखी जा रही थी। उन्हीं के ठिकानों पर NIA ने रेड डाली है।
ये भी पढ़ें-
* 1 रुपया के लिए मचा बवाल.........कोर्ट पहुंचा आदमी
* RBI Rule On 500 Rupee Note : 500 Rupee के नोट पर बड़ा अपडेट
* Turkey-Syria में प्रलय..........फिर आया भूकंप
* चुनावी मोड ऑन कर दें जेजेपी कार्यकर्ता - डॉ. अजय सिंह चौटाला
* Indigo की फ्लाइट में बम की सूचना से खलबली
* मिसाइल शील्ड एक्टिव मोड में......जंग की बरसी से 4 दिन पहले यूक्रेन पहुंचे बाइडेन
* Ind W vs Ire W T20 Match : सेमीफाइनल में जगह बनाने का आखिरी मौका
* शिंदे गुट ने असेंबली ऑफिस पर ठोंका दावा
* प्रवीन का हत्यारोपी सुनील मुकीमपुर गिरफ्तार
* नई नवेली दुल्हन शादी के चौथे दिन अपने प्रेमी के साथ फ़रार
* जींद में सरपंचों पर लाठी चार्ज:DC ऑफिस गेट से उठाने पर हुआ टकराव; 50 से ज्यादा सरपंच हिरासत में