RBI Rule On 500 Rupee Note : 500 Rupee के नोट पर बड़ा अपडेट

  1. Home
  2. NATIONAL

RBI Rule On 500 Rupee Note : 500 Rupee के नोट पर बड़ा अपडेट

500 note

सभी को होनी चाहिए इस बारे में जानकारी 


RBI Rule On 500 Rupee : अगर आपके पास भी 500 रुपये के दो नोट ऐसे है जिनका सीरियल नंबर एक ही है तो ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगे। इसे लेकर आरबीआई ने बड़ा अपडेट दिया है कई बार ऐसा होता है कि एटीएम (ATM) से पैसे निकालते समय कटे-फटे या पुराने नोट मिल जाते हैं तो लोग परेशान हो जाते हैं लेकिन इस स्थिति में आपको बिलकुल परेशान होने की जरूरत नहीं है। एक बार आप आरबीआई की गाइडलाइन जरूर देख लें जिससे आपकी मुश्किलें दूर हो जाएंगी। 

क्या कहता है आरबीआई का नियम ?

500 rs note

अगर आपके पास भी 500 रुपए के पुराने या फिर कटे-फटे नोट है तो आप बैंक की किसी भी ब्रांच में जाकर इस तरह के नोटों को बदल सकते हैं। अगर कोई बैंक कर्मचारी आपके नोट को बदलने से इंकार कर देता है तो आप इस बात की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि नोट जितनी खराब हालत में होगा उसकी वैल्यू उतनी ही कम हो जाएगी। 

इन बातों का रखें खास ध्यान

notes update

कोई भी फटा हुआ नोट तभी एक्सेप्ट किया जाएगा जब उसका एक हिस्सा गायब होगा या जिसके दो से ज्यादा टुकड़े होंगे और आपस में चिपकाए गए होंगे। उसका कोई हिस्सा गायब न हो करेंसी नोट के कुछ खास हिस्स जैसे जारी करने वाली एथोरिटी का नाम, गारंटी और प्रॉमिस क्लॉज, सिप्रेचर, अशोक स्तंभ महात्मा गांधी की तस्वीर, वॉटर मार्क जैसी चीजें मिसिंग होंगी तो आपका नोट एक्सचेंज नहीं होगा। गंदे नोट जो बहुत वक्त से बाजार में चलते रहने की वजह से बिल्कुल इस्तेमाल लायक नहीं रह जाते 
 उन्हें भी बदला जा सकता है। 

इस तरह बदले नोट 

अगर आपके पास बहुत जले हुए नोट है या आपस में चिपके हुए नोट है तो उन्हें भी आरबीआई के ऑफिस से बदला जा सकता है लेकिन इन्हें बैंक नहीं लेगा। आपको इन्हें आरबीआई के इशू ऑफिस ले जाना होगा। यह याद रखें कि संस्था की तरफ से यह चीजें जरूर चेक की जाएंगी कि आपके नोट का डैमेज जेनुइन है न कि जानबूझकर नुकसान पहुंचाया गया है।

ये भी पढ़ें-

Turkey-Syria में प्रलय..........फिर आया भूकंप

चुनावी मोड ऑन कर दें जेजेपी कार्यकर्ता - डॉ. अजय सिंह चौटाला

* Indigo की फ्लाइट में बम की सूचना से खलबली

मिसाइल शील्ड एक्टिव मोड में......जंग की बरसी से 4 दिन पहले यूक्रेन पहुंचे बाइडेन

* Ind W vs Ire W T20 Match : सेमीफाइनल में जगह बनाने का आखिरी मौका

शिंदे गुट ने असेंबली ऑफिस पर ठोंका दावा

* प्रवीन का हत्यारोपी सुनील मुकीमपुर गिरफ्तार

नई नवेली दुल्हन शादी के चौथे दिन अपने प्रेमी के साथ फ़रार

जींद में सरपंचों पर लाठी चार्ज:DC ऑफिस गेट से उठाने पर हुआ टकराव; 50 से ज्यादा सरपंच हिरासत में

बॉलिंग अटैक ने बनाया टीम इंडिया को परफेक्ट

20 महीने के बच्चे ने उड़ाए होश, बना दिया नया World Record......वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National