Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इस रूट से कल करेगी दिल्ली में एंट्री!
- नेताजी सुभाष मार्ग होते हुए राजघाट
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज हरियाणा के खेरली लाला से शुरू हो चुकी है। पदयात्रा सुबह 10 बजे पाखल गांव में विश्राम करके दोपहर तीन बजे पाली चौक से शुरू होगी शाम 6 बजे गोपाल गार्डन बड़खल मोडड पहुंचकर एक नुक्कड़ सभा का आयोजन होगा। बाद में यात्रा फरीदाबाद में विश्राम करेगी।
नेताजी सुभाष मार्ग होते हुए राजघाट तक जाएगी
भारत जोड़ो यात्रा शनिवार सुबह 6 बजे बदरपुर सीमा से दिल्ली में प्रवेश करेगी और मथुरा रोड से होते हुए आश्रम की तरफ बढ़ेगी। इसके बाद जाकिर हुसैन मार्ग, इंडिया गेट, तिलक मार्ग, आईटीओ से होते हुए लाल किले तक जाएगी। उसके बाद नेताजी सुभाष मार्ग होते हुए राजघाट तक जाएगी।
यात्रा का रूट तय होने के बाद एडवाइजरी जारी
दिल्ली पुलिस ने कहा यात्रा का रूट तय होने के बाद ट्रैफिक एडवाइजरी जारी होगी। यात्रा अपने 108वें दिन शनिवार को सुबह 6 बजे दिल्ली पहुंचेगी। कांग्रेस के प्रवक्ता परवेज आलम ने रूट को लेकर कहा हमारी तैयारी पूरी है।
ड्रोन के इस्तेमाल पर लगी रोक
भारत जोड़ो यात्रा के मद्देनजर गुरुग्राम जिला प्रशासन ने शुक्रवार को ड्रोन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने IPC की 144 के तहत पहले से ही आदेश जारी कर दिया था।
ये भी पढ़ें-
बहुत कम लोगों को पता है यूट्यूब से जुड़ा ये फैक्ट (k9media.live)
ऐसा क्या हुआ कि एक गांव बन गया 'भूतिया', अब वीरान गांव में सिर्फ भटकती आत्माएं (k9media.live)
WhatsApp पर ब्लॉक हो गए हैं तो फ्रिक मत कीजिए, ऐसे कर सकते हैं मैसेज (k9media.live)
युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेलों को बढ़ावा देना जरूरी - दिग्विजय चौटाला (k9media.live)