Corona : भारत में एक बार फिर हुई कोरोना मामलों में वृद्धि

  1. Home
  2. NATIONAL

Corona : भारत में एक बार फिर हुई कोरोना मामलों में वृद्धि

Corona

- इस जिले में मिले कोरोना मरीज 


Corona : भारत में दोबारा कोरोना मामलों की संख्या बढ़ने लगी है। देश में कोविड-19 के 157 नए मरीज सामने आये हैं। जिला कपूरथला में 3 नए कोरोना मामलों की पुष्टि की गयी हैं। इनमें कोविड-19 के नए वैरिएंट का कोई लक्षण अभी नजर नहीं आया फिर भी जिले में कोविड-19 फैलने लगा है।

3 नए मरीज पाए गए पॉजिटिव

जो नए 3 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं वह तीनों ही महिलाएं है, जिनमें 32 वर्षीय महिला ढिलवां, 51 वर्षीय महिला बुताला व 21 वर्षीय युवती हमीरा से संबंधित है। इनके सम्पर्क में आने वालों की पहचान में स्वास्थ्य विभाग जुट गई है। कोविड-19 के जिले में अब कुल 6 मरीज एक्टिव हैं। ये सभी महिलाएं ही हैं। इनको आइसोलेट किया गया हैं।

अगले 30-35 दिन देश के लिए मुश्किल

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जनवरी में कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं। कहा जा रहा है कि अगले 30-35 दिन देश के लिए मुश्किल होंगे। देश में कोरोना की एक और लहर की स्थिति आ सकती है। देश में स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की जा रही है।

मास्क का इस्तेमाल करना जरूरी

एक तरफ जहां ठंड बढ़ रही है दूसरी तरफ विदेशों में कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। इसलिए नागरिकों को सावधानी बरतने की जरूरत है। 31 दिसम्बर नजदीक आते ही लोग छुट्टियों की योजना बनाने लगते हैं। ऐसे में भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए। जिन लोगों ने बूस्टर डोज नहीं ली है, उन्हें इसे तुरंत लेना चाहिए। 

ये भी पढ़ें- 

UIDAI ने Aadhaar Card होल्डर्स को दी चेतावनी(k9media.live)

बहुत कम लोगों को पता है यूट्यूब से जुड़ा ये फैक्ट (k9media.live)

ऐसा क्या हुआ कि एक गांव बन गया 'भूतिया', अब वीरान गांव में सिर्फ भटकती आत्माएं (k9media.live)

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने RSS और BJP का किया धन्यवाद(k9media.live)

WhatsApp पर ब्लॉक हो गए हैं तो फ्रिक मत कीजिए, ऐसे कर सकते हैं मैसेज (k9media.live)

युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेलों को बढ़ावा देना जरूरी - दिग्विजय चौटाला (k9media.live)

Around The Web

Uttar Pradesh

National