UIDAI ने Aadhaar Card होल्डर्स को दी चेतावनी

  1. Home
  2. Breaking news

UIDAI ने Aadhaar Card होल्डर्स को दी चेतावनी

UIDAI

- अन्य जरूरी दस्तावेजों की तरह बरतें सावधानी


UIDAI: देश के सभी नागिरकों को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड (Aadhaar Card) को लेकर अहम सलाह दी है। UIDAI ने कहा कि वे विभिन्न सेवाओं का लाभ उठाने के लिए समझदारी से आधार कार्ड का उपयोग करें और उसे सावधानी बरतें जो अन्य अहम पहचान प्रमाण पत्र को शेयर करते हुए बरती जाती है। 

अन्य दस्तावेज की तरह सावधानी से करें इस्तेमाल 

UIDAI ने कहा “किसी भी विश्वसनीय संस्था के साथ अपना आधार नंबर या कार्ड साँझा करते हुए उसी स्तर की सावधानी करते जो मोबाइल नंबर, बैंक खाता संख्या या पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, पैन, राशन कार्ड, आदि जैसे किसी अन्य दस्तावेज को शेयर करते हुए की जाती है। 

आधार निवासियों की डिजिटल आईडी

आधार निवासियों की डिजिटल आईडी है यह नागरिकों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन पहचान सत्यापन के एकल स्रोत के काम करता है। निवासी इलेक्ट्रॉनिक या ऑफलाइन सत्यापन के जरिये अपनी पहचान प्रमाण-पत्रों को मान्य करने के लिए अपने आधार नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

VID जनरेट की सुविधा का इस्तेमाल

जहां कोई निवासी अपना आधार नंबर शेयर नहीं करना चाहता यूआईडीएआई वर्चुअल पहचानकर्ता (VID) जनरेट की सुविधा का इस्तेमाल कर सकता है। आसानी से कोई भी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर या myaadhaar पोर्टल के जरिये वीआईडी ​​​​जेनरेट कर सकता है और आधार संख्या के स्थान पर प्रमाणीकरण के लिए इसका इस्तेमाल कर सकता है। 

बायोमेट्रिक लॉकिंग की सुविधा

UIDAI आधार लॉकिंग के साथ-साथ बायोमेट्रिक लॉकिंग की सुविधा भी देता है। यदि किसी निवासी  के लिए कुछ समय के लिए आधार का इस्तेमाल करने की संभावना नहीं है तो वह आधार या बायोमेट्रिक्स को लॉक कर सकता है। जरूरत पड़ने पर इसे आसानी से और तुरंत अनलॉक किया जा सकता है। 

ये भी पढ़ें- 

बहुत कम लोगों को पता है यूट्यूब से जुड़ा ये फैक्ट (k9media.live)

ऐसा क्या हुआ कि एक गांव बन गया 'भूतिया', अब वीरान गांव में सिर्फ भटकती आत्माएं (k9media.live)

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने RSS और BJP का किया धन्यवाद(k9media.live)

WhatsApp पर ब्लॉक हो गए हैं तो फ्रिक मत कीजिए, ऐसे कर सकते हैं मैसेज (k9media.live)

युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेलों को बढ़ावा देना जरूरी - दिग्विजय चौटाला (k9media.live)

Around The Web

Uttar Pradesh

National