30 सालों से कोठी में रह रहा परिवार,चंडीगढ़ प्रशासन ने थमाया Notice

  1. Home
  2. NATIONAL

30 सालों से कोठी में रह रहा परिवार,चंडीगढ़ प्रशासन ने थमाया Notice

chandigarh

पूर्व CM बेअंत सिंह की कोठी होगी खाली- 


पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की सरकारी कोठी को खाली करने को लेकर प्रशासन ने निर्देश जारी किए हैं। मतलब है कि सेंट्रल ने यह निर्देश जारी किया है। SDM सेंट्रल सायंम गर्ग जल्द से जल्द कोठी खाली करने को कहा है। संपदा विभाग की टीम ने सेक्टर 5 स्थित कोठी पर पहुंचकर बेअंत सिंह के पुत्र तेज प्रकाश सिंह को निर्देश संबंध थमाया है। गौरतलब है कि UT हाउस अलॉटमेंट कमेटी द्वारा पहले ही इस सरकारी कोठी का लास्ट मंथ निरस्त किया जा चुका है।

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री को लोड की गई थी कोठी: 

1992 से 1995 तक पंजाब के मुख्यमंत्री रहे बेअंत सिंह को यह कोठी अलॉट की गई थी। मैं कि वह कांग्रेस पार्टी के समय पंजाब के मुख्यमंत्री रहे हैं। हालांकि एक आतंकी हमले में व्यस्त सिंह ने अपनी जान गवा दी थी। तब तक उनका परिवार इस सरकारी कोठी में रह रहा है। हम इतने समय बाद कोठी को खाली करवाने को लेकर कार्रवाई शुरू की गई तो इस पर आपत्ति जताते हुए बेअंत सिंह के पुत्र की ओर से एसडीएम सेंट्रल की कोर्ट में याचिका दी गई है।

कोठी खाली करवाने की पहले भी हो चुकी कोशिश : 

इस कोठी को खाली करवाने की पहले भी कई बार कोशिश हो चुकी है, लेकिन राजनीतिक दबाव व अन्य कारणों के चलते ये कोठी खाली नहीं हो पाई। इस बार SDM ने कोठी खाली करने के ऑर्डर जारी कर दिए हैं। मंगलवार को पुलिस अधिकारी रमेश कल्याण SDM सेंट्रल के आदेश पर कोठी खाली करने के लिए नोटिस लेकर पहुंचे थे। वहां मौजूद जेड प्लस सिक्योरिटी और पंजाब पुलिस के कर्मचारियों ने SI को कोठी में प्रवेश नहीं करने दिया।

ये भी पढ़ें- 

SBI Recruitment 2023 : एसबीआई बैंक में निकली इतने पदों पर बंपर भर्ती, जाने -

पानीपत में ASI रिश्वत लेते गिरफ्तार, महिला HC फरार

Budget Session 2023 : खरगे के बयान पर राज्यसभा में हंगामा

E20 Petrol Price : इथेनॉल पेट्रोल की इन शहरों में बिक्री शुरू, जाने कीमत 

XXX Web Series: वेब सीरीज में सैनिकों की पत्नियों के दिखाए थे शर्मनाक सीन..... क्‍या एकता व शोभा कपूर होंगी गिरफ्तार?

Digital Marketing: ये 4 क्षेत्र दे रहे जबरदस्त पैसा

Around The Web

Uttar Pradesh

National