SBI Recruitment 2023 : एसबीआई बैंक में निकली इतने पदों पर बंपर भर्ती, जाने -
ऐसे करे अप्लाई, जाने पूरी डिटेल
SBI Recruitment 2023 : बैंक में नौकरी के लिए जो उमीदवार है उनके लिए यह बड़ी खबर है, वह इस मौके का आसानी से फायदा उठा सकते है। क्योकि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसबीआई भर्ती 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एसबीआई नौकरियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 फरवरी है। यानी कल है इस एसबीआई भर्ती 2023 ड्राइव के माध्यम से संगठन में 19 पदों को भरा जाएगा।
SBI Recruitment 2023 Vacancy
- Vice President- 2
- कार्यक्रम प्रबंधक- 4
- मैनेजर क्वालिटी एंड ट्रेनिंग- 1
- कमांड सेंटर मैनेजर- 3
- उप Vice President - 6
- मैनेजर- 3
एसबीआई भर्ती 2023 एलिजिबिलिटी
नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बीसीए.बीएससी (कंप्यूटर साइंस) / बीटेक (कंप्यूटर साइंस ) / एमबीए / पीजीडीएम या कंप्यूटर साइंस / इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में पीजी डिग्री / डिप्लोमा के साथ कोई भी स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से एक्विवैलेन्ट। नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
कैसे करे अप्लाई
- आधिकारिक वेबसाइट- www.sbi.co.in पर जाएं
- एसबीआई अधिसूचना पर क्लिक करें और सभी विवरण देखें
- ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें
- भविष्य के संदर्भ के लिए उसी का प्रिंट आउट ले लें।
सैलरी डिटेल
- Vice President- 48 लाख रुपये प्रति वर्ष
- उप Vice President- 33 लाख रुपये प्रति वर्ष
- मैनेजर- 63,840 रुपये
ये भी पढ़ें-
* पानीपत में ASI रिश्वत लेते गिरफ्तार, महिला HC फरार
* Budget Session 2023 : खरगे के बयान पर राज्यसभा में हंगामा
* E20 Petrol Price : इथेनॉल पेट्रोल की इन शहरों में बिक्री शुरू, जाने कीमत
* Digital Marketing: ये 4 क्षेत्र दे रहे जबरदस्त पैसा
* 70 साल की महिला ने की शादी- सेक्स लाइफ को लेकर किए खुलासे
* Sex-CD Scandal: BJP नेता का यूटर्न
* 50 लाख के Home Loan पर इतनी महंगी हुई EMI, जाने -
* गोहाना में एक्साइज विभाग ने छापा मारकर किए 4 ठेके सील
* गोहाना पुलिस ने पकडे दो मोटरसाइकिल चोर
* Turkey Syria Earthquake - भूकंप से 10 फीट खिसका तुर्की
* Sidharth Malhotra-Kiara Advani Wedding
* गोहाना पुलिस ने मोबाइल व रुपये छीनने की घटना मे संलिप्त आरोपी को गिरफतार किया