Sex-CD Scandal: BJP नेता का यूटर्न
120 नेताओं की सीडी बनाए जाने का खुलासा
Sex-CD Scandal: 2021 में जारकीहोली का मार्च में एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था। जिसकी वजह से उन्हें मंत्री पद त्यागना पड़ा था। चुनाव के सिर्फ दो महीने पहले उनका अचानक एक्टिव होना कई तरह के राजनीतिक संकेत दे रहा है। जारकीहोली ने आरोप लगाया कि कर्नाटक के कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने उनकी इमेज खराब करने के लिए अश्लील वीडियो बनवाया है।
गृहमंत्री से मिलकर CBI जांच की मांग
2 फरवरी को उन्होंने गृहमंत्री से मिलकर CBI जांच की मांग की अब उन्होंने अचानक यूटर्न ले लिया है। CBI जांच छोड़ अब वो इस बारे में बात भी नहीं करना चाहते। उन्होंने यह कहकर फोन डिस्कनेक्ट कर दिया कि अभी हाईकमान से बात चल रही है। जारकीहोली ने भले ही चुप्पी साध ली है लेकिन हफ्ते पहले उन्होंने 120 नेताओं की सीडी बनाए जाने का खुलासा किया तो हंगामा मच गया।
60 से 100 लोगों की अश्लील रिकॉर्डिंग होने का पता चला
उन्होंने कहा - ‘मैंने गृहमंत्री से मुलाकात कर इस केस को CBI को ट्रांसफर करने की अपील की है। डीके शिवकुमार ने एक ग्रुप बनाया था। ग्रुप के मेंबर मुझे हनी ट्रैप के जाल में फंसाने के लिए छोड़े गए थे। एक मेंबर के घर पुलिस ने रेड मारी तो 60 से 100 लोगों की अश्लील रिकॉर्डिंग होने का पता चल पाया। इनकी ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग हुई है।
ये भी पढ़ें-
* गोहाना में एक्साइज विभाग ने छापा मारकर किए 4 ठेके सील
* गोहाना पुलिस ने पकडे दो मोटरसाइकिल चोर
* Turkey Syria Earthquake - भूकंप से 10 फीट खिसका तुर्की
* Sidharth Malhotra-Kiara Advani Wedding
* गोहाना पुलिस ने मोबाइल व रुपये छीनने की घटना मे संलिप्त आरोपी को गिरफतार किया
* WhatsApp लेकर आया सबसे तगड़ा फीचर! अब लगा सकेंगे वॉयस स्टेटस, जानिए किन्हें मिलेगा फायदा