गोहाना पुलिस ने मोबाइल व रुपये छीनने की घटना मे संलिप्त आरोपी को गिरफतार किया
मोबाइल व रुपये छीनने की घटना में संलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर लिया पुलिस रिमांड पर
जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस ने मोबाइल व रुपये छीनने की घटना मे संलिप्त आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी संदीप पुत्र अजमेर निवासी रुखी हाल वजीरपुरा जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 05 फरवरी को कमलदीप पुत्र जगबीर निवासी चौपङा कालोनी, गोहाना जिला सोनीपत ने थाना शहर गोहाना में शिकायत दी थी कि आज शाम करीब 06 PM पर मै अपने घर से टहलने के लिए निकला था तो एक मोटर साईकल पर सवार दो लङके आए और निचे उतरकर मेरे साथ मारपीट करने लगे और मेरा फोन व 08 हजार रुपये छीन कर भाग गए। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया था।
अनुसंधान टीम मे नियुक्त ASI जगबीर ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियो की खोजबीन करते हुये घटना मे संलिप्त आरोपी संदीप पुत्र अजमेर निवासी रुखी हाल वजीरपुरा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।