Turkey Syria Earthquake - भूकंप से 10 फीट खिसका तुर्की
24 हजार से ज्यादा बचावकर्मी तैनात
Turkey Syria Earthquake : 6 फरवरी को तुर्की में भूकंप आया था। एक्सपर्ट्स ने बताया कि यहां टैक्टोनिक प्लेट्स 10 फीट (3 मीटर) तक खिसक गईं। तुर्की 3 टैक्टोनिक प्लेट्स के बीच स्थित है। ये प्लेट्स हैं- एनाटोलियन टैक्टोनिक प्लेट, यूरोशियन और अरबियन प्लेट।
भौगोलिक जगह से 10 फीट खिसक गया
एनाटोलियन टैक्टोनिक प्लेट और अरबियन प्लेट एक दूसरे से 225 किलोमीटर दूर खिसक गई। तुर्की अपनी भौगोलिक जगह से 10 फीट खिसक गया है। टैक्टोनिक प्लेट्स में हुए इस बदलाव के चलते हो सकता है कि तुर्की, सीरिया की तुलना में 5 से 6 मीटर (लगभग 20 फीट) और अंदर धस गया हो। ये जानकारी शुरुआती डेटा से प्राप्त हुई है। आने वाले दिनों में सैटेलाइट इमेज से सटीक जानकारी मिलेगी।
2 हजार से ज्यादा गंभीर
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन का कहना है कि मौत का आंकड़ा 20 हजार से पार हो सकता है। तुर्की में 5,894 लोगों की जानें जा चुकी है और 34 हजार 810 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। सीरिया में 1,932 लोग मारे गए और 2 हजार से ज्यादा गंभीर हालत में हैं। मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,926 हो गई है। तुर्की में 8 हजार लोगों को बचा लिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन में 24 हजार से ज्यादा बचावकर्मी तैनात किए गए हैं। तुर्किये में 3 लाख 80 हजार लोगों ने सरकारी शेल्टर और होटलों में शरण ली।
ये भी पढ़ें-
* गोहाना में एक्साइज विभाग ने छापा मारकर किए 4 ठेके सील
* गोहाना पुलिस ने पकडे दो मोटरसाइकिल चोर
* गोहाना पुलिस ने मोबाइल व रुपये छीनने की घटना मे संलिप्त आरोपी को गिरफतार किया
* WhatsApp लेकर आया सबसे तगड़ा फीचर! अब लगा सकेंगे वॉयस स्टेटस, जानिए किन्हें मिलेगा फायदा