गोहाना में एक्साइज विभाग ने छापा मारकर किए 4 ठेके सील

  1. Home
  2. Breaking news

गोहाना में एक्साइज विभाग ने छापा मारकर किए 4 ठेके सील

kk


समय पर लाइसेंस फीस जमा न कराने पर गोहाना में 4 ठेकों को किया बंद
- आबकारी विभाग ने देर रात कसा शिकंजा 4  ठेकों को बंद करवा दिया।
-1 करोड़ 10 लाख रुपये करीब भी लाइसेंस फीस बकाया
गोहाना- गोहाना मंडल में बलवान सिंह एंड कंपनी ने करीब 1 करोड़ 10 लाख रुपये की लाइसेंस फीस का भुगतान नहीं किया। आबकारी विभाग ने नोटिस जारी किया, लेकिन इसके बावजूद अदायगी न करने के कारण गोहाना में स्थित शराब के करीब 4 ठेकों को बंद कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार दिसंबर व जनवरी महीने की करीब 1करोड़ 10 लाख रुपये लाइसेंस फीस शराब के ठेकेदार नहीं जमा कराई गई है। विभाग ने ठेकेदार को नोटिस जारी कर राशि जमा करवाने को कहा था। लेकिन ठेकेदार ने लाइसेंस फीस की राशि का भुगतान नहीं किया। जिसके चलते टीम द्वारा देर रात गोहाना के ठेके पर छापामारी कर पुराना बस अड्डा, महम रोड व 2 ठेके जींद रोड पर है। जिन्हें विभाग द्वारा सीज कर दिया गया है। एक्साइज इस्पेक्टर अशोक मलिक ने बताया कि आगामी कार्रवाई के लिए मुख्यालय के पास रिपोर्ट बनाकर भेज दी गई है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National