Google की ChatGPT को जबरदस्त टक्कर

  1. Home
  2. Breaking news

Google की ChatGPT को जबरदस्त टक्कर

Google

पेश किया अपना AI चैटबॉट.........Google ने लगा दी अपनी पूरी ताकत


Google : पिछले कुछ समय में ChatGPT ने काफी लोकप्रियता हासिल की। लोगों ने इसे काफी पसंद भी किया है। Microsoft के OpenAI द्वारा विकसित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-आधारित चैटबॉट ChatGPT नवंबर 2022 में रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद ही यह काफी वायरल हो गया है। ये चैटबॉट मानव जैसे जवाब दे सकता है और निबंध भी लिख सकता है। खबर आ रही है कि गूगल भी अपने नए AI आधारित चैटबॉट को लाने वाला है जिसे Bard नाम दिया गया है। आइये जानते है इसके बारे में -

बार्ड(Bard) नाम दिया गया

Google पैरेंट अल्फाबेट अपने सर्च इंजन के साथ-साथ डेवलपर्स के लिए एक चैटबॉट सेवा और AI शुरू करने जा रहा है जो Microsoft के चैटबॉट को टक्कर देगा। सोमवार को अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि वह एक AI आधारित चैटबॉट ला रहे है जिसे बार्ड(Bard) नाम दिया गया है। इसे यूजर्स के टेस्ट फीडबैक के लिए तैयार किया जा रहा है। आने वाले समय में सार्वजनिक रिलीज रूप से होगा।

ChatGPT का 'नकली वर्जन' ऐप स्टोर पर मौजूद, आपने तो नहीं किया डाउनलोड? हो  जाएगा भारी नुकसान - Unofficial ChatGPT App With 7 99 dollar Subscription  Fee Trends on Apple App Store ttec - AajTak

CEO ने बार्ड की क्षमताओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा 

सुंदर पिचाई ने अपने ब्लॉक में कहा कि नया कॉन्वर्सेशनल AI सेवा बार्ड LaMDA (लैंग्वेज मॉडल फॉर डायलॉग एप्लिकेशन) पर काम कर सकता है। इस ऐप्लिकेशन को दो साल पहले Google ने पेश किया था। सीईओ ने बार्ड की क्षमताओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह बड़े लैंग्वेज मॉडल की शक्ति, बुद्धिमत्ता और रचनात्मकता यानी क्रिएटिविटी का संयोजन होगा।

100 मिलियन एक्टिव यूजर्स होने का अनुमान 

Google का बार्ड Microsoft की कपंनी OpenAI के ChatGPT को टक्कर देगा। चैटजीपीटी टिकटॉक और इंस्टाग्राम को पछाड़ते हुए इतिहास में सबसे तेजी से बढ़ने वाला कंज्यूमर एप्लिकेशन बनने वाली है। ChatGPT के लॉन्च के दो महीने बाद जनवरी में 100 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National