पानीपत में ASI रिश्वत लेते गिरफ्तार, महिला HC फरार

रेप की धारा हटाने की एवज में ले रहा था 1.10 लाख
हरियाणा के पानीपत शहर में मंगलवार दोपहर बाद करनाल विजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई की है। लघु सचिवालय की तीसरी मंजिल पर DSP ट्रैफिक संदीप कुमार के रीडर ASI सुशील कुमार को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। वहीं, पुराना औद्योगिक थाना की जांच अधिकारी महिला हेड कांस्टेबल (HC) प्रतिभा मौके से फरार हो गई।
ASI, दहेज के मामले में लगी रेप की धारा को हटाने व दर्ज मुकदमें में से आरोपी के परिवार जनों को बाहर निकलाने की एवज में रिश्वत ले रहा था। ASI ने कुल 1.50 लाख की डिमांड की थी। जिसमें से 40 हजार रुपए वह पहले ले चुका था।
जिसकी शिकायत करनाल विजिलेंस को की गई। करनाल विजिलेंस ने मंगलवार को ASI को 1.10 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ASI के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम व IPC की धारा 120B के तहत केस दर्ज लिया गया है।
ASI का खुलासा: DSP-SHO के लिए ले रहा था रुपए
जानकारी देते हुए करनाल विजीलेंस के इंसपेक्टर सचिन कुमार ने बताया कि मामला पिछले साल दर्ज हुआ था। जिसमें आरोपी पक्ष ने पुलिस ने इस मामले में दया भाव की अपील की थी। इसी अपील पर DSP ट्रैफिक संदीप कुमार का रीडर ASI ने कुल 1.50 लाख की मांग की थी। ्जिर
Also Read - 22 मई 2025 देश राज्यों से बड़ी खबरें
समें वह पहले 40 हजार रुपए ले चुका है। मंगलवार को शिकायत के आधार पर विजिलेंस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी ASI को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। वहीं इस मामले में पुराना औद्योगिक थाना की जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल प्रतिभा की भी संलिप्ता पाई गई।
जब आरोपी प्रतिभा को गिरफ्तार करने टीम थाने पहुंची, तो वह मौके से फरार मिली। आरोपी ASI ने पूछताछ में बताया कि वह थाना प्रभारी इसपेक्टर नरेंद्र कुमार व DSP संदीप कुमार के लिए पैसे ले रहा था। इन बयानों पर जांच की जाएगी।
ये भी पढ़ें-
* Budget Session 2023 : खरगे के बयान पर राज्यसभा में हंगामा
* Digital Marketing: ये 4 क्षेत्र दे रहे जबरदस्त पैसा
* 70 साल की महिला ने की शादी- सेक्स लाइफ को लेकर किए खुलासे
* Sex-CD Scandal: BJP नेता का यूटर्न
* 50 लाख के Home Loan पर इतनी महंगी हुई EMI, जाने -
* गोहाना में एक्साइज विभाग ने छापा मारकर किए 4 ठेके सील
* गोहाना पुलिस ने पकडे दो मोटरसाइकिल चोर
* Turkey Syria Earthquake - भूकंप से 10 फीट खिसका तुर्की
* Sidharth Malhotra-Kiara Advani Wedding
* गोहाना पुलिस ने मोबाइल व रुपये छीनने की घटना मे संलिप्त आरोपी को गिरफतार किया
* WhatsApp लेकर आया सबसे तगड़ा फीचर! अब लगा सकेंगे वॉयस स्टेटस, जानिए किन्हें मिलेगा फायदा