70 साल की महिला ने की शादी- सेक्स लाइफ को लेकर किए खुलासे
क्या सीनियर सीटिजंस इंटीमेट रिलेशंस बना सकते हैं ? सुनने में ये सवाल भले ही बेवकूफी भरा लगे, लेकिन एक कपल ऐसा भी है, जिसका दावा है कि वे दोनों अपने जीवन के सबसे बेहतरीन संभोग का आनंद 70 और 69 साल की उम्र में ले रहे हैं। आम तौर पर संभोग या इंटीमेट रिलेशंस को जोश और जवानी से जोड़ा जाता है, लेकिन इस सीनियर सीटिजन कपल के रोमांस और सेक्स (cynthia kase james clark) की कहानी चौंकाने के साथ-साथ इंटरटेन भी करती है। जानिए क्या है बुढ़ापे में संभोग के सुख का राज
9 महीने तक डेटिंग के बाद 70 साल की महिला ने 69 साल के शख्स के साथ शादी कर ली. अब उन दोनों ने रिलेशनशिप के बारे में कई खुलासे किए हैं. महिला ने कहा कि रोमांस के लिए कोई बूढ़ा नहीं होता है
70 साल की महिला ने 69 साल के शख्स के साथ शादी रचा ली. अब शादी के 7 महीने बाद इस नवविवाहित जोड़े ने अपनी सेक्स लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं. कपल ने बताया कि वह दोनों एक-दूसरे से दूर नहीं रह पाते हैं और बेडरूम में घंटों तक रोमांस में खोए रहते हैं.
नवविवाहित बुजुर्ग जोड़े की रोमांचक कहानी पति-पत्नी का दांपत्य, युवा कपल्स के संबंध या लिव इन रिलेशनशिप में पार्टनर्स मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक रूप से सेहतमंद रहें, इसके लिए स्वस्थ यौन जीवन को अहम माना गया है। खास तौर से लंबे समय तक एक दूसरे को समर्पित जीवन में ये अधिक महत्वपूर्ण है। स्वस्थ यौन जीवन यानी अच्छे सेक्स के लिए फिजिकल फिटनेस भी जरूरी है, लेकिन एक नवविवाहित बुजुर्ग जोड़े का मानना है कि अच्छे सेक्स के लिए उम्र मायने नहीं रखती। इस कपल का कहना है कि 70 साल की एज में वे अपने जीवन का सबसे अच्छा सेक्स कर रहे हैं।
बेडरूम में घंटों गुजारते हैं बुजुर्ग नवविवाहित अमेरिकी जोड़े ने साबित कर दिया है कि अच्छे सेक्स के लिए बहुत बूढ़ा होने जैसी बातें असाध्य रोग की तरह नहीं हैं। इनसाइडर डॉटकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक करीब डेढ़ साल पहले डेटिंग ऐप पर मिले 70 साल की दुल्हन सिंथिया कासे (Cynthia Kase) और 69 साल के दूल्हे जेम्स क्लार्क (James Clark) बेडरूम में घंटों गुजारते हैं।
सबसे अच्छी क्वालिटी का सेक्स अपनी इंटीमेट रिलेशन और सेक्स लाइफ के बारे में सिंथिया और क्लार्क का कहना है कि उम्र के इस पड़ाव पर भी दोनों घंटों एक साथ बिता रहे हैं। दोनों का कहना है कि अक्सर दिन में दो बार सेक्स करते हैं रोजाना फिजिकल रिलेशन बनाते हैं। उनका कहना है कि वे इस उम्र में अपने जीवन का सबसे अच्छी क्वालिटी का सेक्स कर रहे हैं।
कहानी के पन्ने कहां खुले अमेरिका में डॉ सेक्स फेयरी नाम के पॉडकास्ट में सिंथिया और क्लार्क ने अपने रिश्तों पर बात की। एक कॉस्मेटिक सर्जन कंवल बावा के साथ बात करते हुए ये बात सामने आई कि शारीरिक सुख के लिए सिंथिया केस ने बावा से ट्रीटमेंट कराया है। बावा सेक्सुअल वेलनेस प्रोसीजर के लिए मशहूर हैं।
सर्जन ने बताया ट्रीटमेंट 70 साल की सिंथिया के बारे में सर्जन कंवल बावा ने खुलासा किया कि सिंथिया ने उनसे ओ-शॉट नाम की ट्रीटमेंट ली है। इस ट्रीटमेंट में योनि ऊतकों के पुनर्निर्माण (rebuild vaginal tissue) में मदद मिलती है। महिलाओं की क्लिटोरल संवेदनशीलता (clitoral sensitivity) बढ़ती है। हालांकि, ये ट्रीटमेंट शारीरिक रूप से कितना सुरक्षित या प्रभावी है, इस संबंध में अभी तक कोई ठोस शोध नहीं हुए हैं।
केवल इस समय नहीं करते संभोग सिंथिया और क्लार्क की फिजिकल रिलेशन में यूएसपी क्या है ? इस पर सिंथिया कहती हैं, "मुझे पता है कि जिम (जेम्स क्लार्क) मुझे संतुष्ट करेगा। जिम हमेशा मूड में रहता है... कभी-कभी हमारे रुकने का एकमात्र कारण ये होता है कि हम थक जाते हैं और एक दिन में उससे अधिक सेक्स नहीं करने की हालत में नहीं रह जाते।
उम्र 69, क्षमता जवानों जैसी ! ऐसा नहीं है कि जेम्स क्लार्क 69 साल की एज में भी जवान लड़के जैसी क्षमता रखते हैं, लेकिन इस उम्र में भी कामेच्छा होना रोमांचक जरूर है। इनसाइडर की रिपोर्ट में कहा गया, अपनी उम्र के कई पुरुषों की तरह, क्लार्क को भी इरेक्शन होने में समस्या थी। पत्नी सिंथिया से मिलने के कुछ महीनों बाद, क्लार्क ने भी ओ-शॉट ट्रीटमेंट चुना। वह किसी पुरुष डॉक्टर के पास गया।
ये भी पढ़ें-
* Sex-CD Scandal: BJP नेता का यूटर्न
* गोहाना में एक्साइज विभाग ने छापा मारकर किए 4 ठेके सील
* गोहाना पुलिस ने पकडे दो मोटरसाइकिल चोर
* Turkey Syria Earthquake - भूकंप से 10 फीट खिसका तुर्की
* Sidharth Malhotra-Kiara Advani Wedding
* गोहाना पुलिस ने मोबाइल व रुपये छीनने की घटना मे संलिप्त आरोपी को गिरफतार किया
* WhatsApp लेकर आया सबसे तगड़ा फीचर! अब लगा सकेंगे वॉयस स्टेटस, जानिए किन्हें मिलेगा फायदा
* Google की ChatGPT को जबरदस्त टक्कर