Digital Marketing: ये 4 क्षेत्र दे रहे जबरदस्त पैसा

  1. Home
  2. EMPLOYMENT

Digital Marketing: ये 4 क्षेत्र दे रहे जबरदस्त पैसा

jobs

जानें कैसे बनेगा करिअर


देश भर से हर वर्ष करोड़ों अभ्यर्थी सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं लेकिन सीमित पद होने के कारण बहुतों को निराशा हासिल होती है। सरकारी नौकरी हासिल नहीं कर पाए इन करोड़ों युवाओं को डिजिटल सेक्टर में अपनी किस्मत आजमानी चाहिए। डिजिटल सेक्टर आगामी 3 वर्षों में तकरीबन 9 लाख नौकरियां देने जा रहा है।

आम बजट 2022-23 के अनुसार केंद्र सरकार के कुल कर्मचारियों की संख्या तकरीबन 36 लाख हैं। वहीं केंद्र सरकार द्वारा कुल सरकारी स्वीकृत पदों की संख्या तकरीबन 41 लाख है। इन पदों पर रेलवे, एसएससी, डाक विभाग, यूपीएससी, राजस्व विभाग, गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय आदि द्वारा नियुक्तियां की जाती हैं। जिसके लिए देश भर से हर वर्ष करोड़ों अभ्यर्थी तैयारी करते हैं लेकिन बहुतों को निराशा हासिल होती है। सरकारी नौकरी हासिल नहीं कर पाए इन करोड़ों युवाओं को डिजिटल सेक्टर में अपनी किस्मत आजमानी चाहिए। डिजिटल सेक्टर आगामी 3 वर्षों में तकरीबन 9 लाख नौकरियां देने जा रहा है। डिजिटल सेक्टर के 4 क्षेत्र स्किल्ड युवाओं को कम समय में आकर्षक पैकेज वाली नौकरी दे रहे हैं। अगर आप भी ग्रेजुएट हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो सफलता डॉट कॉम के Master Digital Marketing कोर्स की मदद ले सकते हैं। सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्सेस से अब तक सैकड़ों युवाओं ने मल्टीनेशनल कंपनियों में लाखों के पैकेज पर जॉब हासिल की है। 

ये भी सीखें 
बेसिक डिजिटल मार्केटिंग 
एडवांस्ड डिजिटल मार्केटिंग 
डिजिटल मार्केटिंग ई बुक 

 

डिजिटल सेक्टर में 4 क्षेत्र जो दे रहे आकर्षक पैकेज वाली सैलरी 


SEO : एक सर्वे के अनुसार गूगल पर हर दिन प्रति सेकेंड 60 हजार से ज्यादा सर्च किए जाते हैं। लोग गूगल पर अपनी क्वेरी लिखते हैं जिनके गूगल डेटा के हिसाब से जवाब देता है। एसईओ की मदद से आप ये तय कर सकते हैं कि जब कोई ऐसे वेबसाइट या प्रोडक्ट के बारे में सर्च करे जिसे आप बेच रहे हैं तो टॉप रिजल्ट्स में आपकी वेबसाइट दिखाई दे। इसीलिए आज के समय में बिजनेसेस एसईओ पर फोकस होकर कार्य कर रहे हैं। अगर आपकी वेबसाइट्स के विजिटर अधिक होंगे तो आपके ग्राहकों की संख्या स्वत: बढ़ जाएगी। एसईओ एक्सपर्ट बनकर युवा लाखों का पैकेज हासिल कर रहे हैं।

Soial Media Marketing : डिजिटल मार्केटर्स के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सोने की खदान की तरह है। जैसे फेसबुक को ही विश्वभर से 200 करोड़ लोग हर महीने इस्तेमाल करते हैं। वहीं इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब पर भी करोड़ों यूजर हैं। एक उदाहरण से इसे समझें तो सोशल मीडिया पर सैकड़ों इन्फ्लुएंसर हैं जो बहुत सारी कंपनियों के मार्केट को मैनेज करते हैं। इन इंफ्लुएंसर्स के एक ट्वीट, एक रील का लाखों सब्सक्राइबर्स पर असर होता है। इससे कंपनियों के न सिर्फ उत्पादों की बिक्री बढ़ती है बल्कि लोगों के बीच ब्रांड इमेज भी क्रिएट होती है।   

Content Marketing : कंटेंट मार्केटिंग के जरिए हम विभिन्न कंपनियों, उत्पादों, सामानों, क्षेत्रों के बारे में लोगों को जानकारी मुहैया करा सकते हैं। नए लोगों को अपने साइट पर ला सकते हैं। आप जो भी कंटेंट रील या यूट्यूब वीडियो में देखते हैं ये कंटेंट मार्केटिंग सेक्शन में आता है। एक डिजिटल मार्केटर के रूप में आपको विभिन्न ब्रांड्स के बारे में कंटेंट लिखकर उनका प्रमोशन करना होता है। आपको यह भी पहचानना होगा कि कंपनी के बारे में लिखा गया कौन सा कंटेंट बेहतर परफॉर्म कर रहा है। बहुत सारी कंपनियों का ब्लॉग अपडेट उनके नए प्रोडक्ट्स के बारे में सारी जानकारी देता है जो काफी इंगेजिंग होता है। कंटेंट मार्केटर बनकर भी आप लाखों के पैकेज वाली सैलरी आसानी से हासिल कर सकते हैं। 

Email Marketing : कंपनियां ई मेल मार्केटिंग का आउटबाउंड और इनबाउंड दोनों तरह से इस्तेमाल करती हैं। कंपनियों की एड रिलीज होती है वह हर ग्राहक तक उसके ईमेल के जरिए सीधे पहुंचा दी जाती है। इसके अलावा कंपनियां ईमेल न्यूजलेटर्स भी बनाती हैं ताकि रिटर्निंग फॉलोअर्स और ग्राहकों को बढ़ाया जा सके। एक डिजिटल मार्केटर होने के नाते आपको न्यूजलेटर के साइन अप्स बढ़ाने होंगे। साथ ही ईमेल लीड जनरेशन के लिए सबसे प्रभावी टूल माना जाता है। ईमेल मार्केटिंग में करिअर बना रहे युवाओं को मेल चिंप जैसे टूल्स को भी सीखना होता है।

देश भर से हर वर्ष करोड़ों अभ्यर्थी सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं लेकिन सीमित पद होने के कारण बहुतों को निराशा हासिल होती है। सरकारी नौकरी हासिल नहीं कर पाए इन करोड़ों युवाओं को डिजिटल सेक्टर में अपनी किस्मत आजमानी चाहिए। डिजिटल सेक्टर आगामी 3 वर्षों में तकरीबन 9 लाख नौकरियां देने जा रहा है।

ये भी पढ़ें-

XXX Web Series: वेब सीरीज में सैनिकों की पत्नियों के दिखाए थे शर्मनाक सीन..... क्‍या एकता व शोभा कपूर होंगी गिरफ्तार?

70 साल की महिला ने की शादी- सेक्स लाइफ को लेकर किए खुलासे

Sex-CD Scandal: BJP नेता का यूटर्न

गोहाना में एक्साइज विभाग ने छापा मारकर किए 4 ठेके सील

गोहाना पुलिस ने पकडे दो मोटरसाइकिल चोर

Turkey Syria Earthquake - भूकंप से 10 फीट खिसका तुर्की

Sidharth Malhotra-Kiara Advani Wedding

गोहाना पुलिस ने मोबाइल व रुपये छीनने की घटना मे संलिप्त आरोपी को गिरफतार किया

WhatsApp लेकर आया सबसे तगड़ा फीचर! अब लगा सकेंगे वॉयस स्टेटस, जानिए किन्हें मिलेगा फायदा

* Google की ChatGPT को जबरदस्त टक्कर

 

Around The Web

Uttar Pradesh

National