PM Modi : पीएम ने किया दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का उद्घाटन

PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले चरण का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने रिमोट का बटन दबा कर दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड का उद्घाटन किया। 246 किलोमीटर का एक्सप्रेसवे 12,150 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। एक्सप्रेसवे क्षेत्र में आर्थिक विकास के एक नए अध्याय की शुरुआत का प्रतीक है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सबसे बड़े और सबसे आधुनिक एक्सप्रेसवे में से एक है। उन्होंने कहा, "यह भारत के विकसित चेहरे को प्रस्तुत करता है।
सबका साथ सबका विकास' राष्ट्र के लिए हमारा मंत्र है : पीएम मोदी
Delighted to be in Dausa, Rajasthan where key connectivity projects are being launched. These will greatly benefit citizens by reducing travel time. https://t.co/6noM2NH0oX
— Narendra Modi (@narendramodi) February 12, 2023
पीएम मोदी ने राजस्थान के दौसा में अपने संबोधन में कहा, "जब इस तरह की आधुनिक सड़कें, रेलवे स्टेशन, मेट्रो और हवाई अड्डे बनते हैं, तो देश की प्रगति को गति मिलती है। पिछले नौ वर्षों से, केंद्र सरकार लगातार बुनियादी ढांचे में भारी निवेश कर रही है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे राजस्थान और देश के लिए प्रगति के दो मजबूत स्तंभ बनने जा रहे हैं।
उनहो नें कहा, सबका साथ सबका विकास' राष्ट्र के लिए हमारा मंत्र है, हम इसका पालन करते हुए 'समर्थ भारत' बना रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, इससे पहले दिन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हरियाणा के सोहना में एक्सप्रेसवे के कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। यात्रियों की सुरक्षा और आपात स्थिति में उनकी मदद के लिए कंट्रोल रूम में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, गडकरी ने कहा कि पूरे एक्सप्रेसवे के पूरा होने के बाद दिल्ली और मुंबई के बीच यात्रा का समय मुश्किल से 12 घंटे कम हो जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह और अन्य नेता समारोह में मंच पर उपस्थित थे।
जब यह तैयार हो जाता है तो किसान, स्टूडेंट, व्यापारी सभी को अनेक सुविधाएं मिलती हैं। जैसे दिल्ली-दौसा-लालसोट के बीच इस हाईवे से जयपुर से दिल्ली जाने का टाइम आधा हो जाएगा। ये प्रोजेक्ट राजस्थान समेत मप्र, महाराष्ट्र और गुजरात की तस्वीर बदल देंगे।
ये भी पढ़ें-
* Sidharth Malhotra And Kiara Advani : आज मुंबई में होगा ग्रैंड रिसेप्शन
* Gulmohar Trailer Out- एक फैमिली ड्रामा लेकर आ रहे मनोज बाजपेयी
* गोहाना में महम रोड जाम करने वालों पर FIR:PPP में इनकम को लेकर फूटा था गुस्सा; तहसीलदार बोले- शांति भंग की
* रोहतक में 1.81 करोड़ ठगने वाले 4 गिरफ्तार
* Koshyari Resignation Accepted : कोश्यारी की जगह रमेश बैस बने महाराष्ट्र के नए राज्यपाल
* गोहाना पुलिस ने अवैध हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार
* Athiya Shetty Trolled : मंगलसूत्र और सिंदूर नहीं पहनने पर ट्रोल हुईं अथिया शेट्टी
* Rishabh Pant After Accident : बैसाखी के सहारे चलते दिखे ऋषभ पंत
* 10 Rs का Note........छोटी सी प्रेम कहानी
* WTC Final: भारत टेस्ट चैंपियनशिप की दहलीज के और करीब
* कुड़ियां ने तेरी पर अक्षय कुमार ने नोरा फतेही के साथ किया Close Dance
* Electrical Charging Start At Petrol Pumps in Punjab
* अब कपड़े सुखाने की क्लिप से Urfi Javed ने बना दी अजीबोगरीब ड्रेस
* डेबिट कार्ड पर फ्री मिलता है 10 लाख रुपए तक का एक्सीडेंटल डेथ इंश्योरेंस
* डॉक्टरों और नर्सों के लिए लागू हुआ ड्रेस कोड
* Okaya Electric Scooter Launch - Okaya EV ने लॉन्च किया फास्ट एफ3 वॉटरप्रूफ इलेक्ट्रिक स्कूटर