Punjabi University Death Case : बिजली बिल विवाद का खौफनाक अंजाम
दोस्तों ने जांघ-पेट पर किए थे चाकू से वार
Punjabi University Death Case : पुलिस जांच के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। नवजोत की हत्या को महज बिजली का बिल भरने के एक मामूली विवाद के कारण अंजाम दिया गया। पुलिस ने जिन 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया वो सभी नवजोत के दोस्त हैं। सभी PG में रहते हुए पटियाला यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहे हैं।
27 फरवरी को दिया हत्या को अंजाम
उनका नवजोत के साथ बिजली बिल की राशि को एकसमान बांटने को लेकर विवाद हुआ। दोस्तों ने अपने-अपने पक्ष के लोगों के साथ बाहर झड़प करने का फैसला लिया। फिर 27 फरवरी को चारों आरोपियों ने पंजाबी यूनिवर्सिटी पहुंचकर नवजोत की हत्या को अंजाम दिया।
SSP की युवाओं से अपील
SSP पटियाला ने यंगस्टर्स से अपील की कि वे मामूली बात पर झगड़ा कर गुस्से में ऐसा कोई कदम न उठायें जिससे उनकी जिंदगी खतरे में पड़ जाए। मामूली विवाद के कारण पांच परिवार संकट में पड़ गए हैं।
ये भी पढ़ें-
* Nokia New Smartphone Launch : Nokia ने एक साथ लॉन्च किए 3 मिड-रेंज Smartphone
* आज से देश में हुए 3 बड़े बदलाव
* BSF Recruitment 2023 : BSF कांस्टेबल 1410 पदों पर निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास 2 मार्च तक करे अप्लाई
* Lalu Prasad : करोड़ों की जमीन कौड़ियों में लेकर फंसे लालू-राबड़ी