आज से देश में हुए 3 बड़े बदलाव
गैस सिलेंडर से लेकर...........एडमिशन प्रक्रिया हुई शुरू
March Rules Change : आज से 3 बड़े बदलाव हुए हैं। 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू LPG सिलेंडर के दामों में 50 रुपए बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में अब इसकी कीमत 1103 रुपए हो गई है। इससे पहले 6 जुलाई 2022 को भी दामों में बदलाव हुआ था। तब भी इसकी कीमतें 50 रुपए बढ़ी थी। 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में 350.50 रुपए का इजाफा हुआ है। दिल्ली में अब इसकी कीमतें 2119.50 रुपए हो गयी है।
इस साल कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में दूसरी बार बढ़ोतरी हुई है। 1 जनवरी को कीमतों में 25 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी। काशी विश्वनाथ मंदिर में अब बाबा की आरती करने के आपको पहले से ज्यादा रुपए चुकाने होंगे। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में आज से एडमिशन प्रोसेस शुरू हो चुके है। आज हम आपको ऐसे बदलावों के बारे में बता बताएंगे जिनका असर आप पर भी होगा।
1. गैस सिलेंडर हुआ महंगा
पिछले एक साल में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव की बात की जाए तो इसमें कुल 5 बार बदलाव हुआ है। 22 मार्च 2022 को सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़ने के बाद दिल्ली में ये 899.50 रुपए से बढ़कर 949.50 रुपए हो गए थे।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 7 मई को 2022 को दाम 50 रुपए बढ़ाए जिससे ये 999.50 रुपए हो गए। 19 मई को दुबारा दामों में 2.50 रुपए का इजाफा किया गया और कीमत 1003 रुपए हो गई।
2. काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा की आरती हुई महंगी
काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा की आरती महंगी हो गई है। मंगला आरती के लिए भक्तों को 150 रुपए ज्यादा चुकाने होंगे। 350 की जगह अब 500 रुपए देने होंगे।सप्त ऋषि आरती, श्रृंगार भोग आरती और मध्यान्ह भोग आरती के टिकट में 120 रुपए की वृद्धि हुई। इन आरती के लिए 180 की जगह 300 रुपए चुकाने होंगे। 5 साल पहले मंगला आरती का टिकट 100 रुपए बढ़ाया गया था।
3. दिल्ली में एडमिशन प्रक्रिया हुई शुरू
दिल्ली में आज से सरकारी स्कूलों में नर्सरी, केजी व पहली कक्षा में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इन कक्षाओं में एडमिशन के लिए ऑफलाइन आवेदन 15 मार्च तक किया जायेगा। दिल्ली में रहने वाले बच्चे ही दाखिले के लिए आवेदन कर पाएंगे। एक किलोमीटर की दूरी में रहने वाले बच्चों को स्कूल में एडमिशन की प्राथमिकता दी जाएगी।
ये भी पढ़ें-
* BSF Recruitment 2023 : BSF कांस्टेबल 1410 पदों पर निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास 2 मार्च तक करे अप्लाई
* Lalu Prasad : करोड़ों की जमीन कौड़ियों में लेकर फंसे लालू-राबड़ी
* Tejaswi Prakash : अल्ट्रा-शॉर्ट शिमर ड्रेस बोल्ड लुक में आई नजर तेजस्वी प्रकाश
* सरकारी अस्पताल में 1 माह के मासूम को कुत्तों ने नौचा
* Selfiee फ्लॉप होने पर Karan Johar को दी देश छोड़कर भागने की सलाह
* गोहाना के जागसी में हुआ पेपर लीक बोर्ड की नई तकनीक से हुआ खुलासा
* गोहाना के जागसी में हुआ पेपर लीक बोर्ड की नई तकनीक से हुआ खुलासा
* Pulwama News : 48 घंटे के अंदर कश्मीरी पंडित के हत्यारे को किया ढेर