IND vs NZ 1st ODI : कोहली और धवन का रिकॉर्ड तोड़ गिल ने बनाया नया रिकॉर्ड
- कप्तान रोहित शर्मा 34 रन बनाकर आउट
IND vs NZ 1st ODI : भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में चल रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया। टीम इंडिया ने अब तक 40 ओवर में 5 विकेट पर 251 रन बना लिए है । अभी शुभमन गिल और वाशिंगटन सुंदर क्रीज पर बने हुए हैं।
वनडे करियर का तीसरा शतक
गिल ने अपने वनडे करियर का तीसरा शतक पूरा किया। गिल सबसे तेज रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं। विराट कोहली और शिखर धवन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ गिल आगे निकल गए है। गिल के करियर की यह बेस्ट इनिंग है। हार्दिक पंड्या (28 रन), सूर्यकुमार यादव (31 रन) और रोहित शर्मा के साथ गिल ने अर्धशतकीय सांझेदारी की।
कप्तान रोहित शर्मा 34 रन बनाकर आउट
गिल ने पंड्या के साथ 5वें विकेट में 74, सूर्या के साथ चौथे विकेट 65 रन और रोहित के साथ पहले विकेट के लिए 60 रन बनाए। सूर्या 28 रन, ईशान किशन 5 रन, विराट कोहली 8 रन और कप्तान रोहित शर्मा 34 रन बनाकर आउट हो गए। डेरिल मिचेल, लोकी फर्ग्युसन, ब्लेयर टेकनर और मिचेल सेंटनर को एक-एक विकेट मिला।
19 पारियों में 1000 रन
इस पारी में 106 रन बनाते ही वनडे क्रिकेट में शुभमन गिल ने 1000 हजार रन पूरे किये। वो इस मुकाम तक तेजी से पहुंचने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। गिल ने 19 वनडे की 19 पारियों में 1000 वनडे रन पूरे किए। ये रिकॉर्ड पहले विराट कोहली और शिखर धवन के नाम था। विराट ने 27 मैचों की 24 पारियों में और धवन ने 24 मैचों की 24 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया था।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड : फिन एलेन, ड्वेन कॉन्वे, हैनरी निकोलस, डेरिल मिचेल, टॉम लॉथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, हेनरी शिप्ले, लोकी फर्ग्युसन, ब्लेयर टेकनर।
ये भी पढ़ें : Congress MP Santokh Singh Death Case: कांग्रेसी सांसद की मौत पर खड़े हुए सवाल!
ये भी पढ़ें : Rahul Gandhi की यात्रा का सबसे खतरनाक दौर
ये भी पढ़ें : Haryana News: बढ़ी एक और सरपंच की मुश्किलें
ये भी पढ़ें : Karnataka में लागू होगा Gujarat फॉर्मूला?
ये भी पढ़ें : Delhi Crime: आतंकी संगठन के दो आरोपी गिरफ्तार