India vs Sri Lanka Match : कप्तान हार्दिक पंंड्या ने खुद खोला राज

  1. Home
  2. Sports

India vs Sri Lanka Match : कप्तान हार्दिक पंंड्या ने खुद खोला राज

india shri lanka

कप्तान हार्दिक पंंड्या ने खुद खोला राज


India vs Sri Lanka Match: 2023 में भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की है। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय टीम ने 2 रनों से जीता है। यह मैच मुंबई में हुआ और टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। 

टॉस हरने के बाद पहले बल्लेबाजी

मैच में टॉस हरने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 162 रन बनाए थे। दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने 35 बॉल पर 68 रनों की पार्टनरशिप की और भारतीय टीम को आखिरी में बेहतर स्कोर तक पहुंचाया। श्रीलंकाई टीम 160 रन बनाकर यह मैच 2 रनों से गंवा दिया। 

13 रन बचाकर टीम इंडिया को जीत

अक्षर पटेल ने गेंदबाजी में भी धमाल मचाया। अक्षर पटेल ने कोई विकेट नहीं लिया लेकिन आखिरी ओवर में 13 रन बचाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। श्रीलंका को आखिरी ओवर में जब 13 रन की जरूरत थी तब कप्तान हार्दिक पंड्या ने अक्षर पर भरोसा जताया। कप्तान ने बताया कि आखिरी ओवर अक्षर को क्यों दिया था। 

खुद को चुनौतियों के लिए तैयार करेंगे

कप्तान पंड्या ने कहा 'मैं अपनी टीम को मुश्किल में जानबूझकर डालना चाहता हूं क्योंकि इससे हमें बड़े मैचों को जीतने और मुश्किल हालात से लड़ने में काफी मदद मिलेगी। द्विपक्षीय सीरीज में हम बहुत अच्छे हैं। हम आगे भी खुद को इस तरह की चुनौतियों के लिए तैयार करेंगे। 

मुश्किल हालात में शानदार परफॉरमेंस

कप्तान ने कहा  सभी युवा लड़कों ने मुश्किल हालात में शानदार परफॉरमेंस दिया।हमारे बीच साधारण सी बातें हुईं। मैंने शिवम मावी को आईपीएल में गेंदबाजी करते देखा है मैं उसकी ताकत को अच्छे से जानता था। मैंने उसे कहा कि आराम से बॉलिंग करो। बड़े हिट की चिंता मत करो।

यह भी पढ़े-

Harley Davidson बाइक पर दूध बेचता है ये बंदा, स्वैग देख पब्लिक रह गई दंग

तलवार व कृपाण (चाकु) से जानलेवा हमला करने वाले चार आरोपियों को किया गिरफतार

* हरियाणा के रोडवेज ड्राइवर-कंडक्टर होंगे सम्मानित- उत्तराखंड सीएम धामी बोले 26 जनवरी को देंगे सम्मान

Snowfall in Kashmir: कश्मीर में चारों तरफ बर्फ की मोटी चादर

Haryana News: फिर नवजात शिशु पर दिखी दरिंदगी

 * Stock Market : 2023 में होगी पैसों की बरसात

गोहाना पुलिस ने ट्रेक्टर व मोटरसाइकिलों को चोरी करने वाले गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया

सरकार के नोटबंदी के फैसले को सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट, चुनौती देने वाली सभी याचिकाएं खारिज

अंबाला में मायके आई नई दुल्हन फरार

Around The Web

Uttar Pradesh

National