IPL 2023: खिलाड़ियों को BCCI ने दिया खास डिवाइस
जानिए इसकी खासियत
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि BCCI इस बार IPLमें खिलाडियों की हेल्थ और फिटनेस को लेकर चांस नहीं लेना चाहती। GPS डिवाइस की मदद से खिलाड़ियों की फिटनेस पर नजर रखी जाएगी...बता दें कि सभी Players को प्रैक्टिस और खेलने के दौरान इसे पहनना होगा।
फिटनेस से जुडी देगा हर जानकारी :
यह डिवाइस खिलाड़ी की फिटनेस से जुड़ी करीब 500 अलग-अलग तरह की सूचनाएं देगा। इन सूचनाओं में खिलाड़ी का एनर्जी लेवल, तय की गई दूरी, स्पीड, ब्रेक डाउन के खतरे, हार्टबीट, ब्लड प्रेशर आदि शामिल हैं। यह डिवाइस उस लिमिट को बताने में भी सक्षम है कि जिसके आगे वर्कलोड मिलने पर खिलाड़ी चोटिल हो सकता है।
देखिए GPS डिवाइस दिखने में है कैसा ?
2018 से चल रहा था काम :
BCCI की मानें तो साल 2018 से इस डिवाइस पर काम किया जा रहा है... लेकिन अब इसे हरी झंडी मिली है। अभी भी वर्कलोड डिवाइस पर काम चल रहा था। BCCI ने ऐसे डिवाइस के इस्तेमाल की हरी झंडी 2018 में ही दे चुकी थी। पहली बार इसे IPLमें इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके बाद इसे IPL में इस्तेमाल की हरी झंडी दे दी गई है।
इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया की टीमें करती हैं इस्तेमाल :
गौरतलब है कि अभी इस डिवाइस का इस्तेमाल इंडिया में नहीं किया जाता है लेकिन अब कयास ये लगाए जा रहे है कि अब इस आईपीएल में इस डिवाइस का इस्तेमाल खिलाडी कर सकते है... अभी इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया की टीमें इसे इस्तेमाल करती हैं। जिसके चलते खिलाडी को पहले ही अपनी फिटनेस सम्बन्धी सभी चीजों का पहले ही पता चल जाता है।
प्रस्तावित काम IPL 2023 में लागू :
IPL 2023: BCCI की सूत्रों की मानें तो 2018 से वर्कलोड डिवाइस पर काम चल रहा था। BCCI ने ऐसे डिवाइस के इस्तेमाल की हरी झंडी 2018 में ही दे चुकी थी। पहली बार इसे IPLमें इस्तेमाल किया जा रहा है। इस डिवाइस का इस्तेमाल WPLमें प्रयोग के तौर पर किया गया था।
WTC फाइनल के मद्देनजर फैसला :
IPL 2023 में वर्कलोड जीपीएस डिवाइस के इस्तेमाल करने की सबसे बड़ी वजह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप से पहले अपने महत्वपूर्ण खिलाड़ियों खास तौर से पेसर्स को बचाने के लिए लिहाज से किया जा रहा है।
टीम इंडिया अभी अपने महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के चोटिल से जूझ रही है।
ये भी पढ़ें -
* ISRO Recruitment 2023 : ISRO में निकली इतने पदों पर बंपर भर्ती
* Ateek Ahmed : आज रात को फिर साबरमती जेल में पहुंच जाएगा अतीक अहमद
* Breaking News : Amritpal Singh ने पुलिस के सामने सरेंडर करने से पहले रखी 3 बड़ी शर्तें !
* Rahul Gandhi : बंगला खाली करने के नोटिस पर बोले राहुल गांधी
* Karnataka Assembly Election Date : कर्नाटक चुनाव की तारीखों का एलान
* अमृतपाल की तलाश में होशियारपुर में आधी रात को स्पेशल ऑपरेशन
* चुनाव आयोग आज करेगा कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान
* अनुसूचित जाति के बच्चों के भविष्य को गर्त में डाल रही है भाजपा - कुमारी शैलजा