अमृतपाल की तलाश में होशियारपुर में आधी रात को स्पेशल ऑपरेशन
सरकार ने हाई कोर्ट में सौंपी रिपोर्ट
Punjab News : खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह लगातार पंजाब पुलिस को चकमा दे रहा है। जानकारी के मुताबिक,अमृतपाल सिंह पंजाब के होशियारपुर में था, लेकिन सघन सर्च अभियान चलाए जाने के बाद भी पुलिस उसे नहीं पकड़ सकी। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात से ही अमृतपाल की तलाश में पुलिस ने होशियारपुर में नाकाबंदी कर रखी थी। अब होशियारपुर-फगवाड़ा रोड को खोल दिया गया है। दोपहिया वाहन और कार को आने-जाने की अनुमति दे दी गई है।
अमृतपाल सिंह और उनके सहयोगियों के इलाके में होने की सूचना मिलने के बाद पंजाब पुलिस ने होशियारपुर गांव में घर-घर तलाशी अभियान शुरू किया है। गांव में आसपास भारी पुलिस बल तैनात था क्योंकि पुलिस ने मंगलवार देर रात अभियान शुरू किया था, जब कुछ संदिग्धों ने पीछा करने के बाद अपना वाहन छोड़ दिया था।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात को पुलिस को एक संदिग्ध इनोवा के बारे में पता चला। जो फगवाड़ा से होशियारपुर जा रही थी। इसमें अमृतपाल और पपलप्रीत के सवार होने का पता चला। इसके बाद पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने 37KM उसका पीछा दिया।
पुलिस के ऑपरेशन के बाद युवक गुरूद्वारे के पास इनोवा छोड़ फरार हो गए। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। इसके बाद जालंधर, होशियारपुर और कपूरथला के 700 पुलिस कर्मचारियों ने रात भर होशियारपुर और फगवाड़ा में सर्च ऑपरेशन चलाया। अब पैरामिलिट्री फोर्स भी बुला ली गई है।
बताया कि पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस विंग की एक टीम ने मंगलवार शाम को फगवाड़ा से एक कार का पीछा किया था, क्योंकि उसे संदेह था कि भगोड़ा अमृतपाल और उसका सहयोगी उस वाहन में हो सकते हैं। संदिग्धों को पकड़ने के लिए मंगलवार रात को गांव और उसके आसपास घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था, जबकि सड़कों पर चेकपोस्ट और बैरिकेड्स लगाए गए थे।
खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथी उपदेशक के जाल से बचने के बाद पंजाब पुलिस हाई अलर्ट पर है। जानकारी के मुताबिक, फगवाड़ा से अमृतपाल की खालसा वहीर से जुड़े सुखदेव सिंह और मनजीत सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया है। दोनों से अमृतपाल को लेकर पूछताछ की जा रही है।
अमृतपाल के वकील इमान सिंह खारा ने एफिडेविट देने के लिए हाईकोर्ट से समय मांगा है। हाईकोर्ट ने पूछा था कि अमृतपाल को हिरासत में लेकर किस पुलिस थाने में रखा गया है। सरकार ने IG लेवल के अफसर से एफिडेविट सबमिट करवा दिया है। जिसमें फिर कहा गया कि अमृतपाल पुलिस कस्टडी में नहीं है।
18 मार्च को अमृतपाल सिंह और उनके खालिस्तान समर्थक 'वारिस पंजाब डे' संगठन के सदस्यों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई के बाद से उनका कोई पता नहीं चल रहा है।
ये भी पढ़ें -
* चुनाव आयोग आज करेगा कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान
* अनुसूचित जाति के बच्चों के भविष्य को गर्त में डाल रही है भाजपा - कुमारी शैलजा
* Amritpal Singh : भगोड़ा अमृतपाल का नया CCTV फुटेज आया सामने
* Tejasswi Prakash : येलो थाई हाई स्लिट ड्रेस में देखिए तेजस्वी प्रकाश का ग्लैमरस लुक
* EPFO Recruitment 2023 : EPFO ने 12वीं पास के लिए 2859 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी
* America के एक स्कूल में ताबड़तोड़ फायरिंग, 3 बच्चों समेत 6 की मौत
* Akal Takht Sahib : अमृतपाल मामले में पकड़े सिख युवाओं को लेकर जत्थेदार की सरकार को चेतावनी
* हरियाणा के DC-SP के लिए नया सरकारी फरमान
* Rashmika Mandanna : रश्मिका मंदाना ने एथनिक रेड शरारा सूट में दिखाई क्यूटनेस
* Urfi Javed : कीवी से बने टॉप में पोज देने पर, लोगों ने जमकर किया ट्रोल
* सांसदी के बाद अब राहुल गांधी से छिनेगा बंगला? घर खाली करने को मिल गया नोटिस
* Viral News: 60 साल के ससुर संग भागी जवान बहू, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप