America के एक स्कूल में ताबड़तोड़ फायरिंग, 3 बच्चों समेत 6 की मौत

  1. Home
  2. International

America के एक स्कूल में ताबड़तोड़ फायरिंग, 3 बच्चों समेत 6 की मौत

america school firing

जानिए पूरा मामला


America School Firing : अमेरिका में एक बार फिर गोलीबारी की बड़ी घटना सामने आई है। घटना नैशविल क्रिश्चियन स्कूल की है। जहां हमलावर ने इस बार एक स्कूल में ताबड़तोड़ गोलियां चलाई हैं। जानकारी के मुताबिक, हमलावर ऑड्री हेल नाम की 28 साल की एक युवती थी। गोलीबारी में 6 लोगों की मौत हुई है। कुल 3 बच्चों समेत 6 की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, हमलावर ने सोमवार को टेनेसी के नैशविले में एक स्कूल में गोलियां बरसाईं। पुलिस मौके पर पहुंचती, इससे पहले ही कई लोग गोलियों की चपेट में आ गए। कई के मारे जाने या घायल होने की आशंका जताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, हालांकि हमलावर महिला को पुलिस ने गोलियों से भून दिया गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना अमेरिका के टैनेसी राज्य के नैशविले शहर में एक स्कूल की है। गोली लगने से गंभीर रूप से घायलों को मोनरो कैरेल जूनियर चिल्ड्रन हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।  जानकारी के अनुसार, कम से कम दो असॉल्ट राइफलों और एक हैंडगन के साथ, हेल ने एक दरवाजे के माध्यम से गोली चलाई, एक साइड एंट्रेंस से क्रिश्चियन कॉवनेंट स्कूल में प्रवेश किया।

उन्होंने कहा कि अधिकारी सुबह 10:00 बजे के आसपास पहली इमरजेंसी कॉल प्राप्त करने के लगभग 15 मिनट के भीतर घटनास्थल पर पहुंच गए थे, पुलिस ने छह पीड़ितों की पहचान करते हुए कहा कि तीन बच्चों में से एक की उम्र आठ साल और दो की उम्र नौ साल थी, जबकि मारे गए वयस्कों की उम्र 60 से 61 साल के बीच थी।

जानकारी के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने स्कूल में हुई गोलीबारी की घटना पर चिंता जाहिर करते हुए इसे बीमारी करार दिया। उन्होंने कहा कि अमेरिका को बंदूक हिंसा को रोकने के लिए मजबूत कदम उठाने होंगे। बाइडन ने कहा कि अमेरिका में बंदूक हिंसा राष्ट्र की आत्मा को चोट पहुंचा रही है। उन्होंने कहा, अमेरिकी संसद से हथियारों पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया। 

ये भी पढ़ें -

Akal Takht Sahib : अमृतपाल मामले में पकड़े सिख युवाओं को लेकर जत्थेदार की सरकार को चेतावनी

हरियाणा के DC-SP के लिए नया सरकारी फरमान

Rashmika Mandanna : रश्मिका मंदाना ने एथनिक रेड शरारा सूट में दिखाई क्यूटनेस

Urfi Javed : कीवी से बने टॉप में पोज देने पर, लोगों ने जमकर किया ट्रोल

सांसदी के बाद अब राहुल गांधी से छिनेगा बंगला? घर खाली करने को मिल गया नोटिस

Viral News: 60 साल के ससुर संग भागी जवान बहू, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

* गोहाना में एक होटल संचालक ने दूसरे पर लाठी डंडों और चाकू से किया हमला, गिरफ्तार

अमृतपाल सिंह की एक और वायरल तस्वीर आई सामने

Amritpal Singh : विदेश भाग सकता है अमृतपाल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National