गोहाना में एक होटल संचालक ने दूसरे पर लाठी डंडों और चाकू से किया हमला, गिरफ्तार
जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस ने लकड़ी के बिट्टो व डंडों से पीट पीट कर जानलेवा हमला करने की घटना मे संलिप्त आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी सुरेंदर पुत्र आनंद सिंह निवासी खन्द्राई जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 27 फरवरी को सागर पुत्र सुरेन्द्र निवासी गामङी जिला सोनीपत ने थाना शहर गोहाना में शिकायत दी थी कि मेरा सैफ हाउस के नाम से होटल है तथा मेरे होटल के सामने गली मे ही सुरेन्द्र पुत्र आन्नद निवासी गांव खन्दराई ने यश नाम से होटल कर रखा है जो सुरेन्द्र अपने पङोस मे मेरे होटल को देख कर खुश नही था जो दिनाक 26 फरवरी को मैं, दीपक पुत्र राजबीर व सन्दीप पुत्र साहब सिंह अपने होटल को बंद करकेजा रहे थे तो इतनी ही देर मे यश होटल का मालिक सुरेन्द्र उपरोक्त अपने 10-12 अन्य साथियो के साथ गली मे आ गया जो पुरानी रंजिश रखते हुए गाली गलौच करने लगा जब हम ने उसको गाली गलौच करने से मना किया तो उसके साथियो ने अपने हाथ मे लिए डंडो व बिटटो से हम तीनो को मारना शुरु कर दिया तभी सुरेन्द्र ने एक दम अपनी पैन्ट कि जेब से चाकू निकालकर जान से मारने कि नियत से सीधा दीपक के पेट मे मार दिया जो मै जान बचाकर मौके से भागने लगा तो सभी ने मेरे को घेर कर डन्डो व बिटटो से खुब पिटा। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया था।
थाना शहर गोहाना की अनुसंधान टीम मे नियुक्त ASI अजमेर ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियो की खोजबीन करते हुये घटना मे संलिप्त आरोपी सुरेंदर पुत्र आनंद सिंह निवासी खन्द्राई को गिरफ्तार किया है। गिरफतार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।