Akal Takht Sahib : अमृतपाल मामले में पकड़े सिख युवाओं को लेकर जत्थेदार की सरकार को चेतावनी
कहा- सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम, सभी सिख युवकों को रिहा किया जाए
Akal Takht Sahib : पंजाब के मौजूदा हालातों पर चर्चा के लिए श्री अकाल तख्त साहिब पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया था। जानकारी के मुताबिक बैठक में श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि, पंजाब सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि अगले 24 घंटे के अंदर सभी सिख युवकों को रिहा किया जाए। 24 घंटे में रिहाई नहीं होने पर अकाल तख्त साहिब से खालसा वाहन शुरू होगा।
जानकारी के मुताबिक, यह भी तय किया गया है कि सिखों का प्रतीक, जिसे खालिस्तानी झंडा बताया जा रहा है, उनके सभी वाहनों पर प्रदर्शित किया जाना चाहिए। यह झंडा खालसा राज्य का प्रतीक है लेकिन इसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। पंजाब के मौजूदा हालात को लेकर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने बैठक बुलाई थी। इस बैठक में 60 से 70 सिख संगठनों को आमंत्रित किया गया था। इस बैठक में ऑपरेशन अमृतपाल के मामले में युवक की गिरफ्तारी पर कड़ी आपत्ति जताई गई। इस मौके पर पहुंचे संगठनों ने अकाल तख्त से इस मामले में सख्त फैसला लेने की गुजारिश की।
ये भी पढ़ें -
* हरियाणा के DC-SP के लिए नया सरकारी फरमान
* Rashmika Mandanna : रश्मिका मंदाना ने एथनिक रेड शरारा सूट में दिखाई क्यूटनेस
* Urfi Javed : कीवी से बने टॉप में पोज देने पर, लोगों ने जमकर किया ट्रोल
* सांसदी के बाद अब राहुल गांधी से छिनेगा बंगला? घर खाली करने को मिल गया नोटिस
* Viral News: 60 साल के ससुर संग भागी जवान बहू, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप
* गोहाना में एक होटल संचालक ने दूसरे पर लाठी डंडों और चाकू से किया हमला, गिरफ्तार
* अमृतपाल सिंह की एक और वायरल तस्वीर आई सामने
* Amritpal Singh : विदेश भाग सकता है अमृतपाल
* World Boxing Championship : वर्ल्ड बॉक्सिंग में निखत जरीन लगातार दूसरी बार बनीं वर्ल्ड चैंपियन