Ateek Ahmed : आज रात को फिर साबरमती जेल में पहुंच जाएगा अतीक अहमद

  1. Home
  2. Breaking news

Ateek Ahmed : आज रात को फिर साबरमती जेल में पहुंच जाएगा अतीक अहमद

ateek ahmed

उम्रकैद की सजा मिलने के बाद टेंशन में माफिया डॉन


Ateek Ahmed : उमेश पाल अपहरण मामले में कठोर आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के कुछ घंटे बाद गैंगस्टर-राजनेता अतीक अहमद को लेकर एक पुलिस काफिला मंगलवार शाम गुजरात की साबरमती सेंट्रल जेल के लिए रवाना हुआ। अतीक को एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई के लिए साबरमती सेंट्रल जेल से सड़क मार्ग से लाया गया था और सुनवाई से पहले प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में रखा गया था।

नैनी जेल वरिष्ठ जेल अधीक्षक शशिकांत सिंह, अदालत के आदेश के अनुसार, अतीक साबरमती सेंट्रल जेल के लिए रवाना हो गया है। मामले में बरी हुए अतीक के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ के बारे में पूछे जाने पर शशिकांत ने कहा कि वह 'बरेली के लिए रवाना' हो गए हैं। अशरफ जुलाई 2020 से बरेली जेल में बंद है और उसे कोर्ट में पेशी के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार शाम नैनी सेंट्रल जेल लाया गया। 

नैनी जेल में लेने से मना कर दिया गया 

जानकारी के मुताबिक, माफिया अतीक अहमद को UP पुलिस प्रयागराज से लेकर अहमदाबाद की साबरमती जेल के लिए मंगलवार रात रवाना हुई थी। यहां से निकलने से पहले अतीक का ब्लड प्रेशर बढ़ गया था। पुलिस ने उसे दवा दी। आराम होने के बाद उसे लेकर टीम चित्रकूट की ओर रवाना हो गई। अतीक को मंगलवार को ही उमेश पाल अपहरण केस में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। मंगलवार को सजा के बाद दोपहर अतीक को नैनी जेल वापस लाया गया था, लेकिन उसे जेल के अंदर नहीं लिया गया। 5 घंटे प्रिजन वैन जेल गेट पर ही खड़ी रही। क्यों की अतीक को जेल में लेने से मना कर दिया गया था। उन्होंने कहा- अतीक को नैनी जेल में लेने का अभी कोई आदेश नहीं मिला है।

फूलपुर के पूर्व सपा सांसद अतीक को जून 2019 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद साबरमती जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था, क्योंकि उस पर यूपी के देवरिया जेल से लखनऊ के व्यवसायी मोहित जायसवाल के अपहरण और मारपीट का आरोप लगाया गया था।जानकारी के मुताबिक, MP-MLA कोर्ट ने 17 साल पुराने उमेश पाल अपहरण केस में अतीक के अलावा खान सौलत हनीफ और दिनेश पासी को भी उम्रकैद की सजा सुनाई है। तीनों पर एक-एक लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। यह रुपए उमेश के परिवार को दिए जाएंगे। और अतीक के भाई अशरफ उर्फ खालिद अजीम समेत फरहान, जावेद उर्फ बज्जू, आबिद, इसरार, आशिक उर्फ मल्ली, एजाज अख्तर को बरी कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें -

Breaking News : Amritpal Singh ने पुलिस के सामने सरेंडर करने से पहले रखी 3 बड़ी शर्तें !

Rahul Gandhi : बंगला खाली करने के नोटिस पर बोले राहुल गांधी

Karnataka Assembly Election Date : कर्नाटक चुनाव की तारीखों का एलान

अमृतपाल की तलाश में होशियारपुर में आधी रात को स्पेशल ऑपरेशन

चुनाव आयोग आज करेगा कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

अनुसूचित जाति के बच्चों के भविष्य को गर्त में डाल रही है भाजपा - कुमारी शैलजा

सऊदी अरब में बड़ा बस हादसा

Around The Web

Uttar Pradesh

National