रोहतक : 3 दिन पुराना शव घर में पड़ा मिला , सिर पर चोट के निशान
रोहतक जिले के बोहर गांव में एक व्यक्ति की हत्या करने का मामला सामने आया है। जिसका शव घर में पड़ा हुआ मिला। जिसकी हत्या करीब 3 दिन पहले हुई है। जिसके सिर पर चोट के निशान मिले और आसपास में खून बिखरा हुआ था। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि सिर में चोट मारकर हत्या की गई है। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान गांव बोहर निवासी करीब 35 वर्षीय सोनू के रूप में हुई है। जो घर पर अकेला रहता था। उनके पिता रामचंद्र गुरुग्राम में रहते हैं। वहीं मृतक का पत्नी के साथ अनबन होने के चलते उसकी पत्नी मायके में रहती है। फिलहाल सोनू अपने गांव बोहर स्थित मकान पर अकेला रहता था। सोमवार को सोनू का शव घर में पड़ा हुआ मिला। जब आसपास में बदबू फैली तो इसका गली-वालों को इसकी जानकारी हुई।
इसका पता लगने के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि शव घर में बेड के पास पड़ा हुआ है। वहीं शव के आसपास खून बिखरा हुआ था। घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। ताकि हत्या की तय तक पहुंचा जा सके।