हरियाणा : CM योगी ने कांग्रेस के नेता पर कसा तंज, बोले- बाबा को नानी याद आती है

  1. Home
  2. Breaking news

हरियाणा : CM योगी ने कांग्रेस के नेता पर कसा तंज, बोले- बाबा को नानी याद आती है

haryana


सीएम योगी ने रविवार को हरियाणा के सोनीपत और नरवाना में चुनावी रैली की। नरवाना में सीएम ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू मंदिर तोड़े जा रहे हैं। हिंदू मारे जा रहे हैं, काटे जा रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता। कांग्रेस को वोट बैंक की चिंता है। हिंदुओं की नहीं।
योगी ने कहा कि कांग्रेस के लोग जाति के नाम पर आपके पास आएंगे। ये लोग बिना पेंदी के लोटे हैं। लुढ़कने वाले हैं। इनका अपना कोई अस्तित्व और वजूद नहीं। 
सोनीपत में कहा कि राहुल यूपी में आएंगे तो हरियाणा को कोसेंगे, केरल जाएंगे तो यूपी को कोसेंगे। नानी के घर इटली जाएंगे, तो भारत को कोसेंगे। जब देश में संकट आता है, तो राहुल गांधी को नानी याद आती है।
कांग्रेस न तो किसानों को खुश कर सकती है, न ही व्यापारियों का। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या कांग्रेस जम्मू कश्मीर से धारा-370 हटा सकती थी। पीएम मोदी ने आतंकवाद की ताबूत में कील ठोंकी है। अब जो छुटपुट घटनाएं हो रही हैं, वे उसी प्रकार की हैं, जैसे दीपक बुझते समय ज्यादा टिमटिमाता है। कांग्रेसी देश को सुरक्षा नहीं दे सकते हैं। आतंकवाद, नक्सलवाद से नहीं लड़ सकते हैं। जब ये किसी लायक ही नहीं हैं, तो इनको वोट के लायक भी नहीं बनाओ। 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National