पलवल : बच्चों की कहासुनी के कारण महिला पर किया हमला, मामला दर्ज
हरियाणा के पलवल जिले में बच्चों की कहासुनी के बाद एक पक्ष के नौ से अधिक लोगों ने दूसरे पक्ष की दो महिलाओं को रास्ते में घेर कर उन पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। घायल महिलाओं को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उटावड़ थाना पुलिस ने घायल महिला के पति की शिकायत पर 9 नामजद सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
उटावड़ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार के अनुसार रनियाला खुर्द गांव निवासी खुर्शीद अहमद ने दी शिकायत में कहा कि उसके और पड़ोसी अकबर के बच्चों की कहासुनी हो गई थी। आरोपी पक्ष के अकबर, ईशा, सकील, साहिल, सहबाज, अफजल, सुहैल, गुड्डी व रोशनी सहित अन्य ने अगले दिन सुबह करीब आठ बजे जब उसकी पत्नी बससा व भाई की पत्नी जीनत सब्जी लेने जा रही थी, उसे रास्ते में घेर लिया।
उक्त आरोपियों ने बससा व जीनत पर फरसा, लाठी, डंडा, लोहे की सरिया आदि से हमला कर दिया। झगड़े का शोर सुनकर वह (खुर्शीद) मौके पर गया, तो उसकी पत्नी बससा व भाई की पत्नी जीनत जमीन पर बेहोसी की हालत में पड़ी हुई थी। उनके पहुंचने पर आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। वह और उसका बेटा दोनों को तुरंत उपचार के लिए हथीन अस्पताल लेकर पहुंचे।
जहां से चिकित्सकों ने उनकी हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। उटावड़ थाना पुलिस ने घायल बससा के पति खुर्शीद अहमद की शिकायत पर उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।