अनिल विज का बड़ा बयान, मोहन लाल बड़ौली को देना चाहिए पद से इस्तीफा, बड़ौली पर लगे है रेप के आरोप

  1. Home
  2. Breaking news

अनिल विज का बड़ा बयान, मोहन लाल बड़ौली को देना चाहिए पद से इस्तीफा, बड़ौली पर लगे है रेप के आरोप

anil vij


हरियाणा के अंबाला में ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान दिया है. विज ने कहा है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली पर लगे आरोपों की जांच हो रही है। मुझे पूरा भरोसा है कि हिमाचल पुलिस की जांच में वे निर्दोष साबित होंगे। विज ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि जब तक हिमाचल प्रदेश पुलिस उन्हें निर्दोष साबित नहीं कर देती या जब तक जांच पूरी न हो, तब तक पार्टी की पवित्रता को बनाए रखने के लिए उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। अनिल विज भाजपा के पहले ऐसे नेता हैं, जिन्होंने बड़ौली को इस्तीफा देने की बात की है। 

दरअसल, दिल्ली की महिला की शिकायत पर मोहन लाल बड़ौली और हरियाणवी सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ 13 दिसंबर 2024 को कसौली थाना में गैंगरेप का मामला दर्ज किया गया था। FIR की कॉपी 14 जनवरी 2025 को सामने आई थी। 16 जनवरी को आरोप लगाने वाली महिला की फ्रेंड मीडिया के सामने आई। उसने कहा था कि वहां कोई गैंगरेप नहीं हुआ। वह कभी बड़ौली से नहीं मिली। होटल में वह सिर्फ रॉकी मित्तल से मिली थी।

वहीं हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने कहा- कोई महिला आयोग के पास आता है, तो आयोग उसकी मदद करता है। मामले में कोई सबूत मिलता है तो कार्रवाई करेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National