पलवल : दुकानदार द्वारा उधार पर सामान न देने पर की मारपीट , दी जान से मारने की धमकी
हरियाणा के पलवल जिले में दुकानदार के उधार पर सामान देने से मना करने पर मारपीट कर दुकान में तोडफोड़ व लूटपाट करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने दुकान मालकिन सहित उसके परिवार के चार लोगों को चोटें मारकर घायल कर दिया और दुकान के कैश काउंटर से 28 सौ रुपए लूट कर ले गए। कैंप थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर दो महिलाओं समेत 4 के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
कैंप थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मोहन नगर निवासी पिंकी ने बताया कि वह मोहल्ले में ही छोटी सी दुकान चलाती है। शाम के करीब दस बजे नीरज दुकान से सामान लेने आया और सामान लेने के बाद कहने लगा जैसे पहले मेरे उधार खाते में 35 हजार रुपए है, उसी में सामान के पैसे भी लिख लेना। उसने कहा कि आपकी पत्नी सोनिया पर भी 600 रुपए उधार है, आज तक मांगने पर पैसे नहीं दिए।
नीरज वहां से चला गया और प्लानिंग के तहत नीरज, उसकी पत्नी सोनिया, धर्मेंद्र व राजवती अपने साथ अन्य लोगों के लेकर उसकी दुकान पर आए और आते ही लाठी, डंडों व ईट-पत्थरों से वार कर दुकान के सामान को तहस-नहस कर दिया।
विरोध करने पर उसके, उसके पति सोनू, ससुर पूर्ण व देवर बिट्टू के साथ मारपीट कर घायल कर दुकान के कैश काउंटर से 2800 रुपए को लूट कर ले गए। घायलों को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल ले जाया गया। कैंप थाना पुलिस ने पीड़िता पिंकी की शिकायत पर आरोपी नीरज, सोनिया, धर्मेंद्र व राजवती के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
कैंप थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मोहन नगर निवासी पिंकी ने बताया कि वह मोहल्ले में ही छोटी सी दुकान चलाती है। शाम के करीब दस बजे नीरज दुकान से सामान लेने आया और सामान लेने के बाद कहने लगा जैसे पहले मेरे उधार खाते में 35 हजार रुपए है, उसी में सामान के पैसे भी लिख लेना। उसने कहा कि आपकी पत्नी सोनिया पर भी 600 रुपए उधार है, आज तक मांगने पर पैसे नहीं दिए।
नीरज वहां से चला गया और प्लानिंग के तहत नीरज, उसकी पत्नी सोनिया, धर्मेंद्र व राजवती अपने साथ अन्य लोगों के लेकर उसकी दुकान पर आए और आते ही लाठी, डंडों व ईट-पत्थरों से वार कर दुकान के सामान को तहस-नहस कर दिया।
विरोध करने पर उसके, उसके पति सोनू, ससुर पूर्ण व देवर बिट्टू के साथ मारपीट कर घायल कर दुकान के कैश काउंटर से 2800 रुपए को लूट कर ले गए। घायलों को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल ले जाया गया। कैंप थाना पुलिस ने पीड़िता पिंकी की शिकायत पर आरोपी नीरज, सोनिया, धर्मेंद्र व राजवती के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।