सड़क हादसे में गांव कटवाल के किसान की मौत

गोहाना-खरखौदा मार्ग स्थित गांव बली ब्राह्मणान के पास दो बाईकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। एक बाईक पर सवार गांव कटवाल के किसान मौत हो गई है। मृतक की पत्नी की शिकायत पर सदर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया।
गांव कटवाल की ममता ने बताया कि उसके पति दीपक (25) खेती करते थे। उनका एक बेटा है। गुरुवार शाम को दीपक बाईक पर गोहाना गेहूं का बीज लेने जा रहे थे। दीपक के चाचा वीरेंद्र दूसरी बाईक पर उसके पीछे-पीछे जा रहे थे। जब दीपक गांव बली ब्राह्मणान स्थित एक कालेज के पास पहुंचे तो गोहाना की तरफ से एक व्यक्ति लापरवाही से बाईक चलाते हुए आया और उसकी बाईक को सीधी टक्कर मार दी। हादसे में दीपक की मौत हो गई। वीरेंद्र ने ममता को घटना की जानकारी दी। उसकी शिकायत पर सदर थाना गोहाना की पुलिस ने मामला दर्ज किया।