गोहाना : गुरूद्वारे में आधी रात को लगी आग , संगत ने अपनी जान डाली जोखिम में

हरियाणा के सोनीपत जिले में गोहाना शहर के मुगुलपुरा में स्थित एक गुरुद्वारा में देर रात आग लग गई. आग लगने के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई. बाद में किसी तरह आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था.
दी गई जानकारी के अनुसार, बुधवार रात को एक बजे की यह घटना घटित हुई है. गोहाना शहर के मुगलपुरा में गुरद्वारा गुरु कलीधर साहिब जी का है. माना जा रहा है कि आग का कारण शार्ट सर्किट है. पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने गुरुद्वारे से धुंआ उठते हुए देखा तो उसने शोर मचाया और आसपास के लोगों को जगाया. हालांकि, जब तक लोग पहुंते, तब तक गुरुद्वारे में आग पूरी तरह से लग चुकी थी.
गुरुद्वारे के पाठी और कालोनी वासियों ने बताया कि रात को करीब एक बजे गुरुद्वारे में आग लगी है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है. पहले गुरु की गद्दी और पालकी में आग लगी और उसके बाद चटाई भी जलकर राख हो गई. इतनी भयंकर आग लगने पर भी गुरु साहिब के दोनों सवरूप सुरक्षित है. वे पास के गुरु प्यारे के घर में रखे गए हैं. जब तक गुरुद्वारा सही नहीं हो जाता तब तक वहीं पर रखे रहेंगे .
दी गई जानकारी के अनुसार, बुधवार रात को एक बजे की यह घटना घटित हुई है. गोहाना शहर के मुगलपुरा में गुरद्वारा गुरु कलीधर साहिब जी का है. माना जा रहा है कि आग का कारण शार्ट सर्किट है. पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने गुरुद्वारे से धुंआ उठते हुए देखा तो उसने शोर मचाया और आसपास के लोगों को जगाया. हालांकि, जब तक लोग पहुंते, तब तक गुरुद्वारे में आग पूरी तरह से लग चुकी थी.
गुरुद्वारे के पाठी और कालोनी वासियों ने बताया कि रात को करीब एक बजे गुरुद्वारे में आग लगी है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है. पहले गुरु की गद्दी और पालकी में आग लगी और उसके बाद चटाई भी जलकर राख हो गई. इतनी भयंकर आग लगने पर भी गुरु साहिब के दोनों सवरूप सुरक्षित है. वे पास के गुरु प्यारे के घर में रखे गए हैं. जब तक गुरुद्वारा सही नहीं हो जाता तब तक वहीं पर रखे रहेंगे .