गोहाना पुलिस ने विश्वास में लेकर धोखा करने व जान से मारने की धमकी देने वाले को गिरफ्तार किया

विश्वास में लेकर धोखा करने व जान से मारने की धमकी देने की घटना में संलिप्त एक और आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेश कर लिया दो दिन पुलिस रिमाण्ड
जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस ने विश्वास में लेकर धोखा करने व जान से मारने की धमकी देने की घटना में संलिप्त एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी रमेश उर्फ मक्कङ पुत्र रणबीर वासी बडनपुर जिला जीन्द का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि वर्ष 2021 को बिजेन्द्र पुत्र महाबीर वासी सरकारी अस्पताल गोहाना के क्वाटर की शिकायत थाना शहर गोहाना में प्राप्त हुई कि सचिन पुत्र रामकिशन वासी गांधी नगर गोहाना को माने अपनी गाडी किराये पर दी थी जिसने ना तो मेरा किराया दिया व ना ही मेरी गाडी की किस्त भरी और मेरी गाडी को किसी अन्य को बेच दिया और एलानिया तौर पर मेरे को जान से मारने की धमकी दी है इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओ के अर्न्तगत थाना शहर गोहाना मे अभियोग दर्ज किया गया।
अनुसन्धान टीम ने आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त एक आरोपी सचिन पुत्र रामकिशन वासी गांधी नगर गोहाना को पहले ही गिरफ्तार करके न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत भेज दिया था।
अब थाना शहर गोहाना की अनुसन्धान टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही राजपाल ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त एक और आरोपी रमेश उर्फ मक्कङ पुत्र रणबीर वासी बडनपुर जिला जीन्द को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय से दो दिन पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिये है।