Haryana News: हरियाणा सरकार की युवाओं को बड़ी सौगात, HKRN के माध्यम से भेजेगी विदेश; जानें क्या है प्लानिंग

  1. Home
  2. Breaking news

Haryana News: हरियाणा सरकार की युवाओं को बड़ी सौगात, HKRN के माध्यम से भेजेगी विदेश; जानें क्या है प्लानिंग

ki

विदेश जाने का सपना देख रहे युवाओं को हरियाणा की मनोहर सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। ऐसे युवाओं को अब डोंकी के जरिए विदेश जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। सरकार का हरियाणा कौशल रोजगार निगम अब युवाओं को विदेश भेजेगा। इसके लिए निगम ने बतौर एजेंसी रजिस्ट्रेशन भी करवा दिया है। 


Haryana News: विदेश जाने का सपना देख रहे युवाओं को हरियाणा की मनोहर सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। ऐसे युवाओं को अब डोंकी के जरिए विदेश जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। सरकार का हरियाणा कौशल रोजगार निगम अब युवाओं को विदेश भेजेगा। इसके लिए निगम ने बतौर एजेंसी रजिस्ट्रेशन भी करवा दिया है। 

इस संबंध में निगम जल्द ही विदेशों में संपर्क कर वहां की जरूरत अनुसार युवाओं को वहां पर रोजगार दिलवाएगा। प्रदेश सरकार का कहना है कि बड़ी संख्या में युवा दलालों के माध्यम से ठगी का शिकार हो रहे हैं। ऐसे युवाओं को ठगी से बचाने की दिशा में यह कदम उठाया जा रहा है।

इस समय पंजाब की तर्ज पर हरियाणा के युवाओं में भी विदेश जाने का क्रेज बढ़ता जा रहा है। जो युवा पढ़ाई के लिए विदेश नहीं जा पा रहे, वे डोंकी के माध्यम से या फिर एजेंटों द्वारा दिखाए जाने वाले विभिन्न मार्गों से विदेश जाकर रोजगार की तलाश कर रहे हैं। कई गांवों में युवा जमीन बेचकर लाखों रुपए खर्च कर किसी भी सूरत में विदेश जाना चाहते हैं और युवाओं की इसी चाह का एजेंट फायदा उठा रहे हैं। 

हजारों युवा हो रहें हैं ठगी का शिकार

कई फर्जी एजेंटों का शिकार होकर युवाओं व उनके परिवारों को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसी साल फरवरी में कैथल जिले से एक युवा डोंकी के जरिए अमेरिका जा रहा था लेकिन बीच रास्ते उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और बड़ी मुश्किल से तीन महीने बाद उसका शव वापस इंडिया लाया गया था। 

इसके अलावा बहुत से ऐसे भी मामले सामने आए हैं कि युवाओं को जिस देश में भेजने के नाम पर युवाओं से पैसे लिए जाते हैं, उस देश में भेजने के बजाय किसी दूसरे देश में ही उन्हें भेजा जा रहा है। जहां कई बार तो युवा जेल काटकर किसी तरह वापस लौटते हैं।

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के सीईओ केएम पांडुरंग ने बताया कि निगम का बतौर एजेंसी रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है। एजेंसी के तौर पर HKRN विदेशों में रोजगार प्रदाता संस्थानों से युवाओं की मुलाकात करवाएगा। संस्थान के सहमत होने पर युवा सही तरीके से विदेश में जाकर रोजगार हासिल कर सकेंगे। इसके अलावा कई अन्य माध्यमों से भी युवाओं को विदेश में रोजगार दिलाने की संभावनाएं तलाशी जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National