HSSC Group D Recruitment: HSSC ने ग्रुप D भर्ती के लिए CET फार्म के लिए आवेदन किये शुरु, विभिन्न विभागों में होगी इतने हजार पदों नियुक्ति, जान लें डिटेल्स

  1. Home
  2. Breaking news

HSSC Group D Recruitment: HSSC ने ग्रुप D भर्ती के लिए CET फार्म के लिए आवेदन किये शुरु, विभिन्न विभागों में होगी इतने हजार पदों नियुक्ति, जान लें डिटेल्स

ed

HSSC Group D Recruitment: HSSC ने ग्रुप D भर्ती के लिए CET फार्म भरने के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं। इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। युवा 5 मई से 26 जून तक अपने आवेदन अप्लाई कर पाएंगे।


HSSC Group D Recruitment: HSSC ने ग्रुप D भर्ती के लिए CET फार्म भरने के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं। इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। युवा 5 मई से 26 जून तक अपने आवेदन अप्लाई कर पाएंगे।

ऑनलाइन आवेदन करने वाले युवा ही परीक्षा में बैठ पाएंगे। वहीं, 30 जून तक फीस भरी जा सकती है।

युवाओं को भी CET ग्रुप D के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने का इंतजार था।

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार विभिन्न विभागों में करीब 13536 पदों के लिए ये आवेदन मांगे जा रहे हैं।

जिसके लिए युवाओं की आयु सीमा 18 से 42 वर्ष तक होनी चाहिए।

युवा दसवीं पास हो या उसके समकक्ष बोर्ड से डिग्री हो।

SC व BC उम्मीदवारों को आयु में छूट

5 मई के बाद युवा CET के लिए आवेदन कर पाएंगे।

आरक्षित श्रेणियों के लिए युवाओं को आयु में भी छूट दी गई है।

जहां सामान्य श्रेणी के युवाओं की उम्र 18 से 42 वर्ष होनी चाहिए।

वहीं, SC वर्ग व BC वर्ग के युवाओं को 5-5 साल की रियायत दी है।

दिव्यांग अभ्यर्थियों को 10 साल की छूट मिलेगी।

ये है फीस

पुरुष उम्मीदवार और एक्स सर्विस मैन के बच्चों की फीस

हरियाणा निवासी जो PP या आधार नंबर देंगे- 500 रुपए

हरियाणा निवासी जो PP या आधार नंबर नहीं देंगे- 1000 रुपए

हरियाणा के बाहर के निवासी जो आधार कार्ड नंबर देंगे- 500 रुपए

हरियाणा के बाहर के निवासी जो आधार कार्ड नंबर नहीं देंगे- 1000 रुपए

महिला उम्मीदवार और एक्स सर्विस मैन के लिए फीस

हरियाणा के निवासी जो PP या आधार नंबर देंगे- 250 रुपए

हरियाणा के निवासी जो PP या आधार नंबर नहीं देंगे- 500 रुपए

हरियाणा के बाहर के निवासी जो आधार कार्ड नंबर देंगे- 500 रुपए

हरियाणा के बाहर के निवासी जो आधार कार्ड नंबर नहीं देंगे- 1000 रुपए

इन दिव्यांग, SC, BC, EWS श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए

हरियाणा के निवासी जो PP या आधार नंबर देंगे- 250 रुपए

हरियाणा के निवासी जो PP या आधार नंबर नहीं देंगे- 500 रुपए

हरियाणा के बाहर के निवासी जो आधार कार्ड नंबर देंगे- 500 रुपए

हरियाणा के बाहर के निवासी जो आधार कार्ड नंबर नहीं देंगे- 1000 रुपए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National