हरियाणा : अभय चौटाला ने विनेश फौगाट पर किया कटाक्ष , बोले- हुड्‌डा ने कुश्ती-नौकरी छुड़वा दी

  1. Home
  2. Breaking news

हरियाणा : अभय चौटाला ने विनेश फौगाट पर किया कटाक्ष , बोले- हुड्‌डा ने कुश्ती-नौकरी छुड़वा दी

haryana


इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के राष्ट्रीय महासचिव अभय चौटाला ने कांग्रेस कैंडिडेट विनेश फोगाट के गौत्र को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने एक चुनावी कार्यक्रम में विनेश के बारे में बोलते हुए कहा कि 'इसका बाप काफी समय पहले चला गया था, खरखौंदा रहने लग गया था। वह तो अपने नाम के पीछे राठी भी नहीं लिखती, फौगाट लिखती है।
इसे इतनी समझ नहीं है कि परिवार में गौत्र का नाम किसके पीछे लिखा जाता है और कुछ नहीं ये समझने की जरूरत है।
विनेश के पिता  अपने नाम के पीछे फौगाट लिखते थे लेकिन उनकी शादी जुलाना के रहने वाले सोमवीर राठी से हुई है। शादी के बाद भी नाम के पीछे गोत्र न बदलने पर अभय चौटाला ने यह बयान दिया है।
कल अभय चौटाला जुलाना से इनेलो-बसपा उम्मीदवार डॉक्टर सुरेंद्र लाठर के पक्ष में वोट मांगने गए हुए थे। इस सीट से कांग्रेस ने विनेश फोगाट को उम्मीदवार बनाया है।
जुलाना में ही चुनावी कार्यक्रम में अभय चौटाला ने कहा कि 'कांग्रेस पार्टी बौखलाई हुई है। उसके पास चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार नहीं हैं। जुलाना हलके से कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ रही अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पूरे देश की शान थी।
उसे सभी पार्टी के लोग बहन-बेटी मानकर सम्मान देते थे, लेकिन भूपेंद्र हुड्डा ने उसे एक पार्टी का सदस्य बनाकर रख दिया'। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विनेश की कुश्ती के साथ नौकरी भी छुड़वा दी।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National