दुल्हन की न्यूड फोटो दूल्हे को भेजी, शादी टूटी
दुल्हन बनी बैठी लड़की से बदला लेने के लिए उसके पूर्व प्रेमी ने उसकी न्यूड फोटो दूल्हे को भेजी और सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दी। पूर्व प्रेमी की इस शर्मनाक हरकत के बाद लड़के वालों ने शादी तोड़ दी।
दरअसल, पूर्व प्रेमी ने शादी का झांसा देकर लड़की के कुछ न्यूड फोटो और वीडियो बना लिए थे। इस आधार पर वह आए दिन लड़की को ब्लैकमेल करता और पैसों की डिमांड भी करता।
लड़की ने तंग आकर जब अपने प्रेमी से रिश्ता तोड़ लिया तो लड़के ने बदला लेने के लिए होने वाले दूल्हे को लड़की के अश्लील फोटो और वीडियो भेज दिए। रायपुर के इस केस के बारे में साइबर एक्सपर्ट ने बताया कि यह ‘रिवेंज पोर्न’ का मामला है।
वहीं, एक्सपर्ट ने एक और केस के बारे में बताया कि गुरुग्राम की 16 साल की राधिका (बदला हुआ नाम) 12वीं में थी, जब उसका दिल अपनी ही क्लास के एक लड़के पर आ गया। दोस्ती और बढ़ी तो दोनों के बीच चैटिंग होने लगी। एक दिन बातों ही बातों में लड़के ने राधिका से अपनी प्राइवेट फोटो शेयर करने को कहा।
राधिका ने अपनी 5-6 फोटो उस लड़के से शेयर कर दी। इसके बाद लड़के ने कुछ और तस्वीरों की डिमांड की। बाद में राधिका को उसकी एक सहेली ने फोन पर बताया कि एक वेबसाइट पर उसकी सारी तस्वीरें हैं, जिन्हें सारा स्कूल देख रहा है।
यह वेबसाइट बिना सहमति के लड़कियों की पर्सनल फोटो बेचती है। राधिका इस बात से सदमे में है और सुसाइड की कोशिश भी कर चुकी है। असम में एक किशोरी ने अपने साथ हुई रिवेंज पोर्न की घटना के बाद 3 जुलाई को आत्महत्या कर ली थी।
मगर, अमेरिका की लियाह जूलियट के साथ जब ऐसा हुआ तो उन्होंने खुदकुशी की कोशिश नहीं की। इसके उलट उन्होंने सख्त कदम उठाने का फैसला किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो के जरिए सेक्शुअल अब्यूज करने वालों के खिलाफ मुहिम ही छेड़ दी।
उन्होंने ‘मार्च अगेंस्ट रिवेंज पोर्न’ नाम से एक साइबर सिविल राइट्स ऑर्गेनाइजेशन बनाई, जो इमेज आधारित अब्यूज के खिलाफ सख्त कानून लाने और मार्च निकालने जैसे कैंपेन चलाती है।
हर तीसरा व्यक्ति रिवेंज पोर्न का शिकार
देश और दुनिया में रिवेंज पोर्न की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ रही हैं। फोटो-वीडियो आधारित सेक्शुअल अब्यूज की प्रॉब्लम कितनी बड़ी है, यह 2020 में हुई एक स्टडी से साफ होता है।
ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्रिटेन में हुई इस स्टडी में पाया गया कि करीब हर तीसरा व्यक्ति कभी न कभी फोटो-वीडियो आधारित अब्यूज का शिकार हुआ था।
रिवेंज पोर्न यानी बदले की भावना से आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करना
साइबर लॉ एक्सपर्ट डॉ. पवन दुग्गल बताते हैं कि इंटरनेट की दुनिया में 'रिवेंज पोर्न’ शब्द का मतलब यह हुआ कि बदले की भावना से किसी की न्यूड या सेक्शुअल इमेज या वीडियो को बिना उसकी सहमति के सोशल मीडिया पर पोस्ट करना।
इसमें ऐसी तस्वीरें हासिल करने के लिए गैरकानूनी तरीके अपनाए जाते हैं।
जैसे-किसी के माेबाइल या लैपटॉप को हैक करके उसकी निजी तस्वीरें ले लेना। खुफिया कैमरों की मदद से व्यक्ति की आपत्तिजनक तस्वीरें लेना। या फिर सेक्शुअल असॉल्ट की फोटो या वीडियो बनाना।
कुछ मामलों में ये तस्वीरें या वीडियो सहमति से लिए जाते हैं, मगर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करते वक्त सहमति नहीं ली जाती।
ब्रिटिश सरकार ने रिवेंज पोर्न शब्द का दायरा और ज्यादा बढ़ाते हुए कहा है कि गलत इरादे से, किसी को अपमानित करने या किसी को नुकसान पहुंचाने की नीयत से तस्वीरों को प्राइवेट ग्रुप या ऑनलाइन शेयर करना या सोशल मीडिया पर पोस्ट करना रिवेंज पोर्न कहा जाएगा।
इन तस्वीरों के साथ ही पीड़ित का नाम, नंबर, पता और उसकी सोशल मीडिया प्रोफाइल्स के लिंक संबंधी निजी जानकारी शेयर करना भी इस दायरे में शामिल होगा।
हालांकि रिवेंज पोर्न शब्द को लेकर कई एक्सपर्ट में आम राय नहीं है।
कुछ एक्सपर्ट यह तर्क देते हैं कि कई अपराधी प्रतिशोध से प्रेरित नहीं होते हैं। यह शब्द पीड़ित के आरोपों के आधार पर गढ़ा गया है। उनका कहना है कि रिवेंज पोर्न की जगह इसे इमेज बेस्ड अब्यूज, इमेज बेस्ड सेक्शुअल अब्यूज या नॉन कंसेंशुअल पोर्नाेग्राफी कहा जाना चाहिए।